समृद्धि न्यूज। पंजाबी सिंगर एंड एक्टर Diljit Dosanjh की अपकमिंग फिल्म Sardaar Ji 3 को लेकर माहौल सेट है। वो भी तेजी से फिल्म की तैयारियों में जुटे हुए है। यह पिक्चर 27 जून को रिलीज होगी, पर यहां भारतीय फैन्स को एक तगड़ा झटका लगा है। बीते दिनों फिल्म का ट्रेलर आया, जिसमें एकदम मजेदार अंदाज में दिलजीत दोसांझ दिख रहे हैं। साथ ही भूत प्रेत की कहानी भी दिखाई गई है, लेकिन इस ट्रेलर में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को देखकर फैन्स काफी नाराज हो गए हैं।
करने की कोशिश कर रही हैं. हानिया और दिलजीत दोसांझ के अलावा पिक्चर में नीरू बाजवा भी हैं. पर फिल्म में दिलजीत के हानिया संग रोमांटिक सीन्स दिख रहे हैं.
22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 मासूमों की जान चली गई थी, जिस कारण से भारत-पाक में तनाव बढ़ गया था और सभी पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में बैन कर दिया गया था। इस वजह से सरदार जी-3 को विरोधों का सामना भी करना पड़ रहा है। हालांकि, फिल्म निर्माताओं ने इसे भारत में ना रिलीज करने का फैसला किया है। रविवार देर रात एक्टर-सिंगर दिलजीत दोसांझ ने अपने इंस्टाग्राम पर सरदार जी-3 का ट्रेलर पोस्ट किया। इसके साथ ही अभिनेता ने बताया कि दोनों देशों के बीच चल रहे तनाव के कारण फिल्म भारत में रिलीज नहीं होगी और इसे केवल विदेशों में रिलीज किया जाएगा। यह फिल्म विदेशी सिनेमाघरों में 27 जून को रिलीज होगी।
भारतीय फैन्स को डबल झटका यह लगा है कि दिलजीत दोसांझ की फिल्म 27 जून को सिर्फ ओवरसीज में रिलीज की जाएगी। वहीं ट्रेलर भी यूट्यूब पर दिख नहीं रहा है, लोगों ने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा कि पहलगाम हमले के बाद भी हानिया को हटाने की जगह आप फिल्म को ओवरसीज में रिलीज कर रहे हो और आपके फैन्स का क्या, वहीं सिंगर को काफी ट्रोल किया जा रहा है। अब यह कितना अच्छा फैसला साबित होगा, यह तो आने वाला वक्त ही बता सकता है। वहीं दूसरी ओर कई सारे भारतीय फैन्स ट्रेलर में हानिया आमिर को देखकर खुश भी नजर आ रहे हैं।