छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम के साथ एक दूसरे को दिये उपहार
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। कृष्णा देवी बालिका डिग्री कालेज लोहिया पुरम आवास विकास में बीए तृतीय वर्ष की छात्राओं को विदाई देने के लिए कार्यक्रम का आयोजन हुआ। छात्राओं ने बीए तृतीय वर्ष की छात्राओं को विदाई दी और भावुक पलों के साथ गले मिले। विद्यालय में नृत्य, संगीत, खेल, पहेली, चुटकुलों आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर धमाल मचाया। महाविद्यालय की प्राचार्या व प्रशासनिक अधिकारी एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं ने छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। छात्राओं ने एक दूसरे को उपहार देकर विदाई दी।
केडी बालिका डिग्री कालेज में बीए तृतीय वर्ष की छात्राओं को दी गई विदाई
