फतेहपुर: युवक की प्रेम प्रसंग के चलते हत्या कर दी गई. रविवार दोपहर थरियांव थाना क्षेत्र के एक सूखे कुएं से युवक का शव बरामद किया गया है. शव पर चोट के निशान देखें गएं हैं. लाठी डंडों से युवक की हत्या की गई. युवती समेत पांच लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया है वहीं तीन आरोपी घटना के बाद से फरार हैं. असोथर थाना क्षेत्र के विधातीपुर निवासी महेंद्र कुमार उर्फ छोटू (28) पुत्र सुरेश कुमार रैदास मुंबई में मजदूरी करता था. जानकारी के मुताबिक थरियांव क्षेत्र की युवती से उसका कई सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. उसने फोन से परिजनों को घर आने की बात बताई थी और लड़की को भी इस बारे में जानकारी दी. शुक्रवार देर शाम महेंद्र फतेहपुर पहुंच गया लेकिन अपने घर ना जाकर सीधे अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंच गया. उसी रात करीब 10 बजे युवक की उसकी बहन से आखिरी बार बात हुई थी फिर फोन बंद हो गया. महेंद्र के परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि युवक और युवती में कई सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दो बार युवती उनके घर भी आ चुकी है. महेंद्र के परिजन शादी करने के लिए भी तैयार थे, लेकिन युवती के परिजनों को रिश्ता मंजूर नहीं था, पुलिस ने युवती और उसकी मां को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो वह टूट गई और कुए मैं शव डालने की जानकारी दी। हत्यारोपी पिता और भाई फरार हो गए। थाना प्रभारी अरविंद राय ने बताया कि युवती की मां की निशानदेही पर शव बरामद किया गया है। गुमशुदगी का केस हत्या में तरमीम किया जा रहा है।
फतेहपुर~थाना थरियांव क्षेत्रान्तर्गत ग्राम रामपुर खेत स्थित कुएं से मिले 28 वर्षीय युवक के शव व थाना स्थानीय पुलिस द्वारा 02 आरोपियों को हिरासत में लेकर की जा रही आवश्यक कार्यवाही के संबंध में #CO खागा द्वारा दी गयी बाइट। #UPPolice pic.twitter.com/8Gn0DvykCk
— FATEHPUR POLICE (@fatehpurpolice) January 5, 2025