कमालगंज, समृद्धि न्यूज़।कमालगंज थाना क्षेत्र के ग्राम बिजी दरौरा निवासी जितेंद्र सिंह यादव अपने खेत की तरफ थे तभी गांव की तरफ से सूचना आई कि उनके भाई को कुछ लोग मारपीट कर रहे हैं बीच बचाव करने आए जितेंद्र सिंह यादव पर गगन यादव सचिन यादव मगन यादव एवं दो तीन अज्ञात निवासी उपरोक्त ने जितेंद्र यादव के साथ में भी मारपीट कर दी बचाने आई जितेंद्र यादव की पुत्री के साथ हुई लाठी डंडो एवं ईटो से मारपीट की गई जिससे जितेंद्र सिंह यादव एवं उनकी पुत्री गंभीर दोनो घायल हो गए कमालगंज थाने में पहुंचकर जितेंद्र सिंह यादव द्वारा तहरीर दी गई उन्हें शरीर में बताया कि उक्त लोग देवी स्थान के पास कूड़ा डालते थे जिसको लेकर उन्हें कई बार मना किया गया लेकिन विपक्षीगढ़ नहीं माने आज मना करने पर घात लगाकर उन लोगों ने हमला कर दिया पुलिस ने शिकायत पर जांच कर कार्रवाई को कहा एवं पीड़ितों को सीएससी कमालगंज भेज कर उनका मेडिकल परीक्षण करवाया
