कमालगंज, समृद्धि न्यूज। गड्ढा खोदने के दौरान कच्ची दीवार गिरने पिता व दो पुत्र दबकर गम्भीर रुप से घायल हो गये। परिजनों ने तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाकर भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने पिता को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुसिल ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टमकराया।
जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह करीब ९ बजे थाना क्षेत्र के गांव बहबलापुर निवासी समरपाल सिंह (५०) कच्ची दीवार के पास पिलर बनाने के लिए गड्ढा खोद रहे थे। साथ में उनके पुत्र रोहित (२२) तथा मोहित (१९) भी उनका हाथ बंटा रहा थे, तभी अचानक कच्ची दीवार भरभराकर गिर गयी। जिसमें पिता व दोनों पुत्र दब गये। पत्नी गुड्डी की चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे परिजन व ग्रामीणों ने मिट्टी हटाकर तीनों को बाहर निकला तथा आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सक ने समरपाल को मृत घोषित कर दिया। जबकि दोनों पुत्रों का उपचार जारी है। घटना की सूचना मिलने पर खुदागंज चौकी प्रभारी दीपक भाटी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।