प्रयागराज: थाना क्षेत्र धूमनगंज में कॉलगर्ल के साथ रंगेहाथ पकड़े जाने पर दवा कारोबारी को गुस्सा आ गया। पिता-पुत्र में कहासुनी के बाद मारपीट होने लगी। इसी बीच कारोबारी की पत्नी, छोटा बेटा और बेटी भी पहुंच गई। परिजनों ने कॉलगर्ल को बाहर निकालने के लिए कहा तो विवाद शुरू हो गया। दवा कारोबारी ने पत्नी और बच्चों को जमकर पीटा। फिर पिता ने पिस्टल से बड़े बेटे को गोली मार दी। गोली उसके पैर में लगी। इससे वह लहूलुहान होकर नीचे गिर गया। हंगामा होने पर सोसाइटी के लोग मौके पर जुट गए। उन्होंने घायल बेटे को अस्पताल पहुंचाया। इस बीच कॉल गर्ल मौके से फरार हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी दवा कारोबारी को लाइसेंसी पिस्टल और रिवाल्वर के साथ अरेस्ट कर लिया। पत्नी ने दवा कारोबारी के खिलाफ तहरीर दी है।