दुनियाभर में कई देशों में सोमवार को जंगलों में बुरी तरह आग भड़की। अमेरिका में उत्तरी कैरोलिना के जंगलों में लगी आग के चलते आपातकाल की घोषणा करनी पड़ी, जबकि पश्चिमी जापान में कई इलाकों में लगी आग से दो लोग झुलग गए। यहां दर्जनों निवासियों को घर खाली करने पड़े। उधर, दक्षिण कोरिया गणराज्य के दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र में कई जगह भड़की जंगली आग को नियंत्रित करने के लिए संघर्ष जारी है। इन जगहों पर हालात बेकाबू हैं।
दक्षिण कोरिया के जंगलों में आग भड़क गई है। दक्षिण कोरिया के 20 से ज्यादा जगहों के जंगल आग की चपेट में है। इनमें दक्षिण-पूर्वी कोरिया प्रायद्वीप में फैली आग ने स्थिति को और गंभीर बना दिया है। इस भीषण आग में दो दमकल कर्मियों की मौत हो गई है। आग की लपटों में घिरे दक्षिण कोरिया के जंगलों का वीडियो सामने आया है। वीडियो में आग की स्थिति बहुत भयावह है। वीडियो में देखा जा सकता है कि पूरा का पूरा जंगल आग की लपटों से घिरा है।
South Korea hit with multiple forest fires, two firefighters dead
More than 20 wildfires have flared across the country including the deadly one in the southeast of the Korean Peninsula.#SouthKorea #Wildfire pic.twitter.com/J5rVTjMiGB
— DD News (@DDNewslive) March 23, 2025

देश के विभिन्न हिस्से के जंगलों में फैली आग ने स्थानीय निवासियों के साथ अधिकारियों की चिंता बढ़ा दी है। आग बुझाने के प्रयासों में जुटे फायरफाइटर्स और राहत कर्मियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। इस दौरान भारी धुंआ और तेज हवा ने आग को और भी फैलने में मदद की, जिससे दमकल कर्मियों को आग पर काबू पाना बेहद कठिन हो गया है।

घर छोड़ सुरक्षित स्थानों पर गए लोग
दक्षिण ग्योंगसांग प्रांत में शुक्रवार को शुरू हुई आग ने शनिवार दोपहर तक 275 हेक्टेयर यानी 680 एकड़ क्षेत्र को अपनी जद में ले लिया। इस आग को काबू करने की कोशिश में जुटे दो दमकलकर्मियों की जान चली गई। अधिकारियों के मुताबिक, 200 से अधिक लोगों को अपने घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाना पड़ा।
मुश्किल दौर से गुजर रहा है देश
मंत्रालय ने बताया कि दक्षिण कोरिया ने आग पर काबू पाने के लिए संसाधनों को जुटाने के तहत देश के दक्षिणी क्षेत्रों में आपदा की स्थिति घोषित कर दी है, साथ ही सांचियोंग को विशेष आपदा क्षेत्र घोषित किया गया है.
यह आग ऐसे समय में फैली है जब दक्षिण कोरिया दशकों की सबसे बड़ी राजनीतिक उथल-पुथल से गुजर रहा है. इस संकट की शुरुआत दिसंबर में राष्ट्रपति यून सूक येओल द्वारा अल्पकालिक मार्शल लॉ घोषित करने के बाद हुई थी. फिलहाल, वित्त मंत्री चोई सांग-मोक कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में देश का नेतृत्व कर रहे हैं.
जापान के कई क्षेत्रों में जंगल की आग ने दस्तक दे दी
जापान के कई क्षेत्रों में जंगल की आग ने दस्तक दे दी है, जिसमें कम से कम दो लोग घायल हो गए, दर्जनों निवासियों को घर खाली करने पर मजबूर होना पड़ा और कई घरों को नुकसान पहुंचा है क्योंकि सैकड़ों अग्निशमन कर्मी पहाड़ी क्षेत्रों में बढ़ती आग को बुझाने में जुटे हैं। पश्चिमी शहरों ओकायामा, इमाबारी और असो में रविवार को आग लग गई, जिसने देखते ही देखते सैकड़ों हेक्टेयर ( एकड़) को जला दिया। ओकायामा शहर में छह घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जहां कैगारा पर्वत पर आग लगी और 250 हेक्टेयर (600 एकड़) जंगल जल गया। शिकोकू के मुख्य द्वीप पर एहिमे प्रान्त के इमाबारी में आग से एक अग्निशमन कर्मी मामूली रूप से घायल हो गया। अग्निशमन कर्मियों और रक्षा हेलीकॉप्टरों ने पानी का छिड़काव किया लेकिन दोनों प्रान्तों में आग सोमवार दोपहर तक नहीं बुझी थी, अग्नि एवं आपदा प्रबंधन एजेंसी के अनुसार, रविवार को दक्षिणी मुख्य द्वीप क्यूशू के कुमामोटो प्रान्त के आसो नामक पहाड़ी गांव में एक छोटी सी आग लगी थी, लेकिन सोमवार को इसे बुझा दिया गया। एक व्यक्ति मामूली रूप से घायल हुआ। स्थानीय मीडिया ने बताया कि आग तब लगी जब निवासी कचरा जला रहे थे।
अमेरिका के उत्तरी कैरोलिना में हालात की गंभीरता को देखते हुए यहां की एक काउंटी में लोगों को अनिवार्य रूप से घरों से निकलने के लिए मजबूर होना पड़ा है। प्रांत के गवर्नर ने बढ़ती जंगल की आग के कारण आपातकाल की घोषणा कर दी है।