नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। शार्टसर्किट से छप्पर में आ लग गयी। देखते ही देखते गृहस्थी जलकर राख हो गयी। ग्रामीणों ने ट्यूबवेल चलाकर आग पर काबू पाया। घटना की सूचना क्षेत्रीय लेखपाल को दे दी गयी है।थाना क्षेत्र के गांव नगला बेग में बुधवार सुबह कुलदीप कुमार शाक्य उर्फ दिनेश पुत्र मलिखान सिंह शाक्य के यहां बिजली के शार्ट सर्किट से आग लग गयी। जिससे गांव के लोग घटनास्थल की ओर दौड़े। जब तक ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया, तब तक घर का सभी सामान जलकर राख हो चुका था। घर में रखे बच्चों के कपड़े, गद्दा, रजाई, पांच बोरी गेहूं व मक्का, खटिया आदि घरेलू सामान जलकर राख हो गया। कुलदीप कुमार शाक्य उर्फ दिनेश ने बताया कि घर पर रखी 6000 रुपये की नगदी भी जल गयी। कुलदीप के मुताबिक लगभग 1 लाख रुपए से जायदा का नुकसान हुआ है। कुलदीप कुमार शाक्य ने बताया मीटर में लगी केबिल से फाल्ट होने के चलते उसके घर में पड़े छप्पर में आग लग गई। जिससे आग ने विकराल रूप ले लिया। ग्रामीणों ने ट्यूबवेल चलाकर आग पर काबू पाया। पूर्व प्रधान उमेश चंद्र ने क्षेत्रीय लेखपाल अश्वनी राजपूत को सूचना दी और पीडि़त परिवार को पूर्व प्रधान उमेश चंद्र द्वारा राशन एवं खाने पीने का सामान उपलब्ध कराया गया।