उज्जैन से गुजर रही बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस में लगी आग

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से राजस्थान के बीकानेर जा रही बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन में रविवार को आग लग गई. देखते ही देखते आग की लपटें आसमान छूने लगी. चलती ट्रेन में आग लगने की खबर से ट्रेन में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया. गनीमत रही कि समय रहते गार्ड की नजर पड़ गई और इस ट्रेन को उज्जैन के तराना में रोक लिया गया. इसके बाद रेलवे के अधिकारियों ने जिस कोच में आग लगी थी, उसे अलग कर ट्रेन के बाकी हिस्से को आगे के लिए रवान कर दिया. चूंकि आग ट्रेन के जेनरेटर कोच में लगी थी, इसलिए इस घटना में किसी जन या धन हानि की खबर नहीं है. रेलवे ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं. घटना के वक्त ट्रेन कालीसिंध ब्रिज पर थी. अधिकारियों के मुताबिक आग ट्रेन के एसएलआर बोगी में लगी थी. इसलिए इस घटना में कोई जन हानि नहीं हुई है. जानकारी के मुताबिक रविवार की शाम को उज्जैन से लगभग 50 किलोमीटर दूर स्थित काली सिंध ब्रिज से होकर गुजर रही बिलासपुर बीकानेर एक्सप्रेस के एसएलआर डिब्बे में अचानक लग गई.

मध्य प्रदेश के उज्जैन में बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस (20846) ट्रेन में आग लग गई। ट्रेन से धुआं उठते और धमाके की आवाज सुनाई देने के बाद यात्रियों में दहशत फैल गई। बताया जा रहा है कि यात्री इतने घबरा गए कि ट्रेन के रुकने से पहले ही कई लोगों ने खिड़कियों के कांच तोड़कर कूदने की कोशिश की। समय रहते कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। ट्रेन बीकानेर से बिलासपुर जा रही थी। शाम करीब 5:30 बजे जब ट्रेन उज्जैन के पास तराना रोड स्टेशन के पास पहुंची, तो जनरेटर डिब्बे से धुआं उठता दिखाई दिया। इसके तुरंत बाद धमाके की आवाजें भी सुनाई दीं

देखें वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *