अपर पुलिस अधीक्षक, एसडीएम व सीओ ने मौके पर पहुंचकर की जांच पड़ताल
कायमगंज, समृद्धि न्यूज। चलती बाइक पर पटाखा चलते समय अचानक बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गयी। जिससे बाइक पर बोरी में रखी आतिशबाजी तेज धमाके के साथ फट गयी।
इस भीषण विस्फोट में दो छात्रों की दर्दनाक मौत हो गयी, जबकि एक गंभीर रुप से घायल हो गया। घटना से आसपास क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गयी। लोग मौके की ओर दौड़े और घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायल छात्रों को सीएचसी पहुंचाया। जहां चिकित्सक ने दो को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक छात्र का उपचार जारी है। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।
घटना की सूचना आलाधिकारियों को दी गयी। जिस पर अपर पुलिस अधीक्षक ने भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया।
जानकारी के अनुसार थाना शमशाबाद क्षेत्र के ग्राम दलेलगंज निवासी 17 वर्षीय दीपांशु पुत्र राजेश, मेरापुर थाना क्षेत्र के ग्राम फतेहपुर परौरी निवासी 16 वर्षीय ध्रुव पुत्र नारायण देव व ध्रुव का पड़ोसी 16 वर्षीय प्रयाग पुत्र आनंद तिवारी तीनों सीपी विद्या निकेतन कायमगंज में कक्षा ११ में पढ़ते थे। शुक्रवार को तीनों एक बाइक से एक बोरी में आतिशबाजी लेकर जा रहे थे।
दीपांशु बाइक चला रहा था, जबकि ध्रुव व प्रयाग पीछे बैठकर दैमार चलाते हुए जा रहे थे। जब बाइक सीपी विद्या निकेतन तिराहे से गुजर रही थी, तभी अचानक बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गयी। इस दौरान बाइक पर बोरी में रखी आतिशबाजी तेज धमाके के साथ फट गयी। अचानक हुए धमाके से क्षेत्र में अफरा तफरी मच गयी।
लोग मौके की ओर दौड़े तथा घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने पहुंचकर तीनों घायलों को सीएचसी पहुंचाया। जहां चिकित्सक ने ध्रुव व प्रयाग को मृत घोषित कर दिया, जबकि दीपांशु का उपचार किया। हालत गंभीर होने पर दीपांशु को लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना पाकर अपर पुलिस अधीक्षक डॉ0 संजय सिंह, एसडीएम अतुल कुमार, तहसीलदार विक्रम सिंह, सीओ कायमगंज राजेश द्विवेदी, क्राइम अपराध निरीक्षक मोहम्मद कामिल खाँ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। सूचन पर पहुंचे मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।
कोतवाली कायमगंज क्षेत्रांतर्गत हुई घटना के सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी कायमगंज द्वारा दी गयी बाइट
