नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। अनियंत्रित पिकअप से बिजली के पांच पोल टूट गये। सूचना पर पहुंचे अवर अभियंता ने पिकअप चालक को पकडक़र पुलिस को सौंप दिया, लेकिन पुलिस ने सांठ-गांठ कुछ ही देर बाद चालक को छोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार कस्बा नवाबगंज से फर्रुखाबाद रोड पर ग्राम बघौना भट्टा के निकट बीती रात लगभग 9.30 बजे एक अनियंत्रित पिकअप गाड़ी आई और उसने टक्कर मारकर पांच बिजली के पोल तोड़ दिए। जिससे क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था बाधित हो गई। जिस पर अवर अभियंता अनिल कुमार गौतम के द्वारा थाने में सूचना दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पिकअप चालक को हिरासत में ले लिया। वहीं देर रात में पुलिस ने ले देकर मामला अपने स्तर से निपटा दिया और आरोपी को छोड़ दिया। सुबह अवर अभियंता के द्वारा पिकअप संख्या यूपी81सीटी1094 के चालक के विरुद्ध थाने में तहरीर दी गई। अवर अभियंता ने बताया की विद्युत विभाग के पांच पोल टूटने से 4500 संयोजन कनेक्शन धारकों के सामने विद्युत व्यवस्था, पानी आदि की समस्या खड़ी हो गई है। जिससे कानून व्यवस्था बिगडऩे का अंदेशा जताया जा रहा है।
अनियंत्रित पिकअप की टक्कर से बिजली के पांच पोल टूटे
