कार सवार अपने को बता रहा है बैंक का कैशियर
फर्रुखाबाद/नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। उडऩदस्ता ने चेकिंग के दौरान एक वाहन से 2 लाख 3 हजार की नगदी बरामद की। संदेह के आधार पर पूछताछ शुरु कर दी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लोकसभा चुनाव शांति पूर्ण ढंग से कराये जाने के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन कराने के लिए अपने-अपने क्षेत्र में उडऩदस्ता टीमें जगह-जगह वाहनों की चेकिंग कर रही है। इसी के तहत शनिवार को डा0 सौरव उडऩदस्ता प्रभारी मंझना हजियापुर के बीच में चेकिंग कर रहे थे, तभी कार संख्या यूपी 79एब्लू/6201 को रोक कर तलाशी ली तो कार के अंदर से दो लाख रुपये से अधिक के नोटों की गड्डी बरामद हुई। उडऩदस्ता प्रभारी डा0 सौरव सिंह कार में सवार युवक से पूछताछ शुरु की। इस दौरान उसने अपना नाम दीपक मिश्रा पुत्र कृष्ण मिश्रा निवासी औरैया बताया। पूछताछ के दौरान यह भी बताया कि वह कायमगंज में पंजाब नेशनल बैंक में कैशियर के पद पर कार्यरत है और बैंक से रुपये लेकर वह अपनी कार से औरैया जा रहा हूं। गिनती के दौरान रुपये २ लाख ३ हजार रुपये की संख्या सामने आयी है। कई बार की गई पूछताछ में मिले जबावों से उडऩदस्ता की टीम संतुष्ट नहींहुई। समाचार लिखे जाने तक बैंक के कैशियर से पूछताछ चल रही थी। तलाशी के दौरान उडऩदस्ता टीम के दौरान दरोगा इंद्रजीत, दीवान संजीव, किरन, वीडियो ग्राफर अन्नू कठेरिया मौजूद थे।
उडऩदस्ता प्रभारी ने पकड़े दो लाख तीन हजार, पूछताछ जारी
