समृद्धि न्यूज। पंजाब के पूर्व मंत्री बिक्रम मजीठिया को विजिलेंस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया गया है। ये गिरफ्तारी ड्रग मनी और आय से अधिक संपत्ति के मामले में हुई है। इससे पहले विजिलेंस की टीम ने अकाली दल के नेता बिक्रम मजीठिया के चंडीगढ़ स्थित आवास समेत कई ठिकानों पर छापेमारी की।
#WATCH | SAD leader Bikram Singh Majithia being taken away from his residence following a raid by the Vigilance Department.
He says, "…Look at how many officers are here to take me away. I don't know if something was planted in my house…but look at the restlessness…A few… https://t.co/oaBrw9SEHm pic.twitter.com/QFBFj6Zt4J
— ANI (@ANI) June 25, 2025
अकाली नेता बिक्रम मजीठिया को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके अमृतसर और चंडीगढ़ आवास समेत नौ ठिकानों पर विजिलेंस ने बुधवार सुबह दबिश दी। रेड के दौरान बिक्रम मजीठिया की पत्नी विधायक गुनीव कौर मजीठिया भी घर पर मौजूद रही। जांच के बाद बिक्रम मजीठिया को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस उन्हें घर के पिछले दरवाजे से ले गई। अब उन्हें मोहाली कोर्ट में पेश किया जाएगा। इससे पहले उनका सिविल अस्पताल में मेडिकल करवाया जाएगा। मजीठिया ने घर से निकलने से पहले अपने दोनों बच्चों को दुलारा। बिक्रम मजीठिया के घर से 29 मोबाइल फोन, 4 लैपटॉप, 2 आईपैड, 8 डायरियां और अन्य दस्तावेज मिले। इस मामले पर पंजाब के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने कहा कि आज हमारी पुलिस और विजिलेंस ने अमृतसर में 9 जगहों पर और पंजाब में 25 जगहों पर छापेमारी की। जिसमें बिक्रम सिंह मजीठिया के ठिकाने भी शामिल हैं। यह ड्रग का मामला अकाली दल और भाजपा सरकार के समय शुरू हुआ था। इनकी सरकार के समय कई ड्रग तस्कर पकड़े गए जिन्होंने बिक्रम सिंह मजीठिया के खिलाफ बयान दिए, लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की।