फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में फतेहगढ़ कोतवाली पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तगणों के कब्जे से एक भैंस व एक पडिय़ा व नकदी सहित गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार पीडि़त सोनू पुत्र ओम सिंह निवासी मछली टोला कोतवाली फतेहगढ़ की तहरीर के आधार पर पीडि़़त की 10 भैंस व 02 पडिय़ा गंगा कटरी मे चरने गयी थीं तथा वही से चरते हुए पीडि़त की भंैस व पडिय़ा चोरी कर ली गयी थी। जिसके सम्बन्ध में कोतवाली फतेहगढ़ पर दिनांक 28.05.2025 को मु0अ0सं0-134/2025 धारा-303(2) बीएनएस बनाम शैलेन्द्र उर्फ चेला पुत्र कश्मीर सिंह निवासी कुण्डपुरा थाना कमालगंज जनपद फर्रुखाबाद, पाल सिंह उर्फ नीतू उर्फ करिया पुत्र शेरसिंह निवासी गुसाईदासपुर थाना व जनपद कन्नौज, संजय उर्फ बउआ पुत्र अमर सिंह निवासी मियागंज थाना व जनपद कन्नौज, संदीप पुत्र अमर सिंह निवासी मियागंज थाना व जनपद कन्नौज को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया। शैलेन्द्र उर्फ चेला पर थाना कमालगंज में चार व कोतवाली फतेहगढ़ में एक मुकदमा पंजीकृत है।
चार अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी की भैंस, पडिय़ा व 21100 की नकदी बरामद
