मेरापुर, समृद्धि न्यूज। मारपीट के मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी।
थाना क्षेत्र के गांव भाननगर नगला मदायन निवासी मोहित कुमार पुत्र स्व0 विक्रम सिंह ने परिवार के ही विजय सिंह पुत्र धन सिंह, महेंद्र उर्फ मोनू, भूपेंद्र सिंह उर्फ सोनू पुत्रगण नाम नामालूम तथा भूपेंद्र सिंह उर्फ सोनू की पत्नी रवीना के विरुद्ध गाली-गलौज व मारपीट करने तथा जान से मारने की धमकी दिए जाने का मुकदमा दर्ज कराया है।
जिसमें दर्शाया कि 25 अप्रैल को समय करीब 2:30 बजे पीडि़त अपनी मां सीमा देवी के साथ अपने घर पंहुचा तो कमरे का ताला टूटा मिला। कमरे में रखा सामान निकाल लिया और उसमें भूसा भर दिया। इसको लेकर पीडि़त व उनकी मां सीमा देवी ने उक्त आरोपियोंं से कहासुनी की तो इसी को लेकर आरोपीगण गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर दबंगों ने पीडि़त व उसकी मां के साथ लाठी-डंडों से मारपीट करने लगे। चीख पुकार की आवाज सुनकर टेनी व कश्मीर ने बचाने का प्रयास किया तो उक्त आरोपियों ने इनके साथ भी मारपीट कर दी और जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मुकदमे की जांच दारोगा विजय कुमार के सुपुर्द कर दी।
मारपीट के मामले में चार पर मुकदमा दर्ज.
