फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मारपीट व दलित उत्पीडऩ के मामले में थाना मऊदरवाजा के हथियापुर चौकी इंचार्ज दीपक राजपूत अन्य तीन पुलिसकर्मी समेत को विशेष न्यायालय एससी/एसटी ने तलब किया।
थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम बाबरपुर निवासी राजकुमार पुत्र फूल सिंह धानुक ने अपने अधिवक्ता के माध्यम एससी/एसटी कोर्ट में परिवाद दायर किया था। जिसमें दर्शाया था कि 14 अक्टूब 2022 को मेरे चाचा ऋषिपाल मुझे भद्दी-भद्दी गालियां दे रहे थे। चाचा चौकी हथियापुर में तहरीर देने गए थे तो चौकी इंचार्ज दीपक राजपूत ने 10 हजार रुपए की मांग की। ऋषिपाल ने रुपए दे दिए और मुझे से भी मांग की। मैने कहा में मजदूरी करता मेंरे पास रुपये नहीं है तो दीपक राजपूत ने मुझे जाती सूचक गली दी और थाने ले जाकर मुझे मारापीटा। उक्त में अपर जिला जज विशेष न्यायाधीश एससी/एसटी महेंद्र सिंह ने चौकी इंचार्ज दीपक राजपूत समेत अन्य पुलिसकर्मी को न्यायालय में तलब किया।
दलित उत्पीडऩ के मामले में चौकी इंचार्ज समेत चार पुलिसकर्मी न्यायालय में तलब
