फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। राज्य स्तरीय दिव्य भव्य एवं नव्य शिक्षोत्सव का आयोजन जिलाधिकारी संभल डा0 राजेन्द्र पैसिया के नेतृत्व में सम्पन्न होगा। जिसमें बेसिक शिक्षा विभाग के प्रदेश भर से कई शिक्षक भाग लेंगे। मिशन शिक्षण संवाद द्वारा ७ अपै्रल को आई जेनरेशन माल आटा चंदौसी में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में जनपद फर्रुखाबाद से चार शिक्षक भाग लेंगे। प्रधानाध्यापक मिर्जा नगला कमालगंज की रुचि वर्मा, प्राथमिक विद्यालय अलीगढ़ राजेपुर के प्रधानाध्यापक संतोष कुमार गुप्ता, कम्पोजिट विद्यालय कमालगंज के हुकुम सिंह एवं कम्पोजिट विद्यालय वेला सराय गजा शमशाबाद के आलोक कुमार द्विवेदी भाग लेंगे। सभी शिक्षकों को आमंत्रित किया गया है। इन सभी चारों शिक्षकों को आठ अपै्रल को कल्कीधाम एवं पीएम श्री विद्यालय इटायला माफी ब्लाक असमोली जिला सम्भल के लिए भ्रमण कराया जायेगा।
जनपद के चार शिक्षक संभल में होने वाले कार्यक्रम में लेगें भाग
