फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सोमवार को एसओजी/सविलांस व थाना कादरीगेट पुलिस ने धारा 406, 420, 411 आई.पी.सी. से संबंधित अभियुक्त संदीप सेठी पुत्र रामलाल निवासी ए-60, जंगपुरा-बी दक्षिण दिल्ली को धोखाधड़ी कर प्राप्त की गयी सोने की चेन सहित गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार वादी रमेशचंद्र अग्रवाल निवासी नेहरु रोड कोतवाली फर्रुखाबाद के द्वारा थाना कादरीगेट पर प्रार्थना पत्र दिया गया कि 22 मार्च को समय लगभग 11.30 बजे पीडि़त के मोबाइल पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने कॉल करके कहा कि मैं आवास विकास स्थित शिव हॉस्पिटल से बोल रहा हूँ मुझे एक १० ग्राम सोने की चेन चाहिए। जिस पर पीडि़त ने १० ग्राम चैन लेकर अपने कर्मचारी आशू मिश्रा को उपरोक्त अस्पताल भेजा। आशू मिश्रा को अस्पताल के बाहर एक व्यक्ति खड़ा मिला। उसने चेन लेने के बाद कहा बस स्टैण्ड के पास मनोज गुप्ता स्टोर पर जाकर रुपये ले लो। आशू मिश्रा बस स्टैण्ड गया और वहां जाकर मनोज गुप्ता स्टोर की जानकारी की, तो पता चला कि यहां पर कोई मनोज गुप्ता नाम का स्टोर नहीं है। तब आशू मिश्रा उपरोक्त शिव हॉस्पिटल के डाक्टर के पास गया और उपरोक्त चेन का भुगतान देने के लिए कहा। तब डाक्टर ने कहा कि मैंने किसी से कोई चेन नहीं मंगवायी है। तब वादी मुकदमा ने ठगी होने का अहसास कर मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने आरोप को गिरफ्तार कर लिया।
धोखाधड़ी कर सोने की चेन हड़पने वाला जालसाज गिरफ्तार
