फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। खाद्य सुरक्षा टीम ने महाअभियान के अन्तर्गत आइसक्रीम, फे्रजन डेजर्ट, आइसकैण्डी/आइसलौलीज के २० नमूने भरे। जिन्हे प्रयोगशाला जांच हेतु भेजे गये।
मुख्य खाद्य सुरक्षाधिकारी आशुतोष राय के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षाधिकारी डा0 शैलेन्द्र रावत, अरुण कुमार मिश्र, विमल कुमार, आशीष कुमार वर्मा के साथ जनपद में डिस्ट्रीब्यूटरों, थोक विक्रेताओं एवं फुटकर विके्रेताओं के यहां अभियान चलाकर नमूने संग्रह किये। टीम ने इस दौरान आइसक्रीम के ८ नमूने, फे्रजन डेजर्ट के ८ नमूने, आइसकैण्डी/आइसलौलीज के ४ नमूने लियेे। जिन्हे प्रयोगशाला जांच हेतु भेजा गया है। छापेमारी के दौरान आसपास के दुकानदारों में हडक़ंप मच गया।
एफएसडीए ने छापेमारी कर जांच हेतु 20 नमूने किये संग्रहित
