Headlines

प्राचीन रामेश्वर नाथ मंदिर के सामने नाले का पानी भरने से श्रद्धालुओं में रोष

*कई बार शिकायत करने पर नहीं हुई सुनवाई, बीमारी फैलने की आशंका
कंपिल, समृद्धि न्यूज।
ऐतिहासिक रामेश्वर नाथ मंदिर के सामने नाले का गंदा पानी सड़क पर बहने के कारण मंदिर के मुख्य द्वार से आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। रास्ते पर गंदा पानी भरा होने से आसपास बीमारी फैलने की आशंका भी बनी हुई है। स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद भी जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं हो पा रही है।
कस्बे के प्राचीन रामेश्वर नाथ मंदिर के सामने बहने वाले नाले में पूरे कस्बे का गंदा पानी पिछले एक माह से जमा है। यहां जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है। जिससे मंदिर के मुख्य द्वार पर कीचड़ युक्त गंदा पानी होने से मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को खासी मुसीबत उठानी पड़ रही है। सड़क मार्ग पर भरे इस गंदे पानी की समस्या को लेकर लोग कई बार नगर पंचायत के अधिकारियों को शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। श्रद्धालुओं व आसपास रहने वाले लोगों का कहना है कि सड़क मार्ग पर भरा गंदा पानी अब सडऩे लगा है, जिसकी दुर्गंध से मंदिर आने वाले श्रद्धालु परेशान रहते हैं। यहां मक्खी-मच्छरों का प्रकोप भी लगातार बढ़ता जा रहा है। इस कारण बीमारी फैलने की आशंका बनती जा रही है। गंदे पानी की निकासी के लिए बनाई गई नालियों की पिछले काफी समय से सफाई नहीं की गई है। इस बाबत नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि नगर पंचायत में पिछले कई माह से बजट की समस्या है। जिस कारण से सफाई कर्मचारियों का भुगतान करने व नाला सफाई इत्यादि कराने में दिक्कत हो रही है। उच्चाधिकारियों को मंदिर के बाहर जमा गंदगी के बारे में अवगत करा दिया गया है और नाला निर्माण की परमिशन मांगी गई है। जल्द ही नायब तहसीलदार व कानूनगो के द्वारा नापजोख कराकर नाला निर्माण कराकर जलभराव की समस्या से निजात दिलाने का प्रयास किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *