बालिका से दुष्कर्म करने वाला 25 हजार का इनामी भुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। शादी समारोह में आयी बालिका के साथ दुष्कर्म करने वाले 25 हजार रुपये के इनामी आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैद में गोली भी लगी। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र कबीरपुर जाने वाले रास्ते पर एक गेस्ट हाउस में 11 जुलाई को शादी समारोह में शामिल होने आयी बालिका के साथ दुष्कर्म की घटना हुई थी। जिसकी पीडि़ता के पिता ने मुकदमा दर्ज कराया था। जांच पड़ताल में लूट की घटना की और पुलिस ने बढ़ोत्तरी की थी। पुलिस आरोपी तलाश कर रही थी, लेकिन वह पुलिस की पकड़ से बाहर था। पुलिस अधीक्षक ने आरोपी पर २५ हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया था।
शुक्रवार को मोहम्मदाबाद प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार भाटी, उपनिरीक्षक राहुल सिंह, उपनिरीक्षक महेन्द्र सिंह व स्वाट टीम प्रभारी जितेन्द्र पटेल, सर्विलांस टीम प्रभारी विशेष कुमार की संयुक्त टीम को मुखबिर से जानकारी प्राप्त हुई कि अभियुक्त जंगल-जंगल जाकर ट्रेनों में जंगल के स्टेशन से चढ़ता और अभियुक्त जंगल के ही स्टेशन पर उतर जाता है और जंगल में ही रात बिताता है। सूचना पर एसओजी टीम, सर्विलांस टीम व पुलिस की टीम ने पखाना रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर शिकोहाबाद से फर्रुखाबाद जा रही ट्रेन को चेक किया। ट्रेन जाने के बाद एक व्यक्ति पीछे की तरफ झाडिय़ां में बने रास्ते से जाने लगा। पुलिस कर्मियों ने जब उसे टोका तो उसने पुलिस टीम पर पलट कर नाजायज तमंचे से फायर कर दिया। बचाव में पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। जिससे दुष्कर्म आरोपित के बाएं पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। पूछताछ करने पर दुष्कर्म के आरोपी ने अपना नाम डब्लू पुत्र राम लड़ैते शर्मा निवासी ग्राम दया नगला कोतवाली मोहम्मदाबाद व मूल निवासी ग्राम वीलपुर थाना बेवर जनपद मैनपुरी बताया। पुलिस ने घायल दुष्कर्म के आरोपित के पास से एक नाजायज तमंचा 315 व दो जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस बरामद किए हैं। मुठभेड़ में घायल हुए दुष्कर्म को पुलिस ने सीएचसी मोहम्मदाबाद में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद लोहिया के लिए रेफर कर दिया। पुलिस को आरोपी के पास से बालिका के लूटे गये एक जोड़ी तोडिय़ा व चांदी का लॉकेट बरामद हुआ। आरोपी पर आधा दर्जन मुकदमें दर्ज है। सीओ मोहम्मदाबाद अरुण कुमार ने बताया दुष्कर्म के आरोपी को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है।

सीओ मोहम्मदाबाद अरुण कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *