गार्ड ने समझाने का प्रयास किया, तो जड़ा थप्पड़
कायमगंज, समृद्धि न्यूज। निमोनिया से पीडि़त बच्ची की मौत हो गयी। परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप सीएचसी में जमकर हंगामा किया। गार्ड ने समझाने का प्रयास किया, तो परिजनों ने उसके थप्पड़ मार दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा बुझाकर मामला शांत कराया।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के गाँव कायमपुर निवासी स्मृति उम्र 5 वर्षीय पुत्री आदित्य कुमार को बीते 4 दिनों से निमोनिया हो गया था। परिजनों ने उसे नगर के एक प्राइवेट चिकित्सक के यहां भर्ती कराया था। जहां उसका उपचार चल रहा था। कोई लाभ न मिलने पर परिजन सीएचसी में लेकर पहुंचे। जहां स्टाफ ने कहा कि लाइट नहीं आ रही है। किसी अन्य अस्पताल में लेकर जाओ। परिजन उसे एक प्राइवेट अस्पताल में लेकर गये। जहां डाक्टर ने कहा कि किसी दूसरे अस्पताल में लेकर जाओ। परिजन दोबारा सीएचसी में लेकर पहुंचे। जहां उसकी मौत हो गयी। घटना से गुस्सायें परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा और कहा अगर समय से मेरी बच्ची को ऑक्सीजन मिल जाती, तो उसकी मौत नहीं होती। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्टाप की लापरवाही के चलते मेरी बच्ची की मौत हो गई। वहीं गुस्साए परिजनों ने जमकर हंगामा काटा और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात गार्ड रामलखन ने समझाने का प्रयास किया, तभी गार्ड की पिटाई कर दी। मामले को बढ़ता देख डाक्टर ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुँचे कस्बा चौकी इन्चार्ज विद्या सागर तिवारी, उपनिरीक्षक नितिन यादव, कांस्टेबिल विनीत, कांस्टेबिल नवनीत भारी पुलिस बल के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे तथा परिजनों को समझाया।