सीएचसी कायमगंज में मनाया गया कन्या जन्मोत्सव

कायमगंज, समृद्धि न्यूज। महिला कल्याण विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम जिलाधिकारी के निर्देशन एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी के मार्ग दर्शन में मिशन शक्ति अभियान 5.0 के तहत कायमगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कन्या जन्मोत्सव मनाया गया। हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ़ वीमेन की जेंडर स्पेशलिस्ट निर्मला राजपूत की देख रेख में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में 10 बालिकाओं को उपहार स्वरूप बेबी किट खिलौना मिठाई पौधा, फूल माला पहनाकर मुख्य अतिथि विधायिका डॉ0 सुरभि ने सभी बेटियों को कन्या जन्मोत्सव की बधाई दी। सभी 10 बेटियों के नाम एक एक स्वास्तिक चिन्ह, फूल एवं पत्तियों से बनाया गया एवं 10 दीप जलाकर कन्या जन्मोत्सव मनाया। जेंडर स्पेशलिस्ट निर्मला राजपूत ने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला के बारे में एवं मातृत्व वंदना योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत वन स्टाफ सेंटर के बारे में विस्तार से जानकारी दी। सभी टोल फ्री नंबर बताए गए। आम जन मानस को सरकार की मंशा के अनुसार अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को योजना का लाभ मिल सके, सरकार का उद्देश्य कार्यक्रम में स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी दी गई। ब्लाक प्रमुख अनुराधा दुबे ने भी विचार व्यक्त किये। इस मौके पर विशाल सिंह, आकृति गंगवार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *