समृद्धि न्यूज। बिहार के बड़े उद्योगपति गोपाल खेमका की हत्या के एक आरोपी को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है। एसटीएफ व पुलिस उससे पूछताछ करने गई थी, लेकिन वह पुलिसकर्मियों पर ही गोलीबारी करने लगा। जवाबी फायरिंग के दौरान पुलिस की गोली उसे लगी। जिससे उसकी मौत हो गई है। घटना के बाद पटना में हडक़ंप मच गया।
बिहार में हाल ही में कारोबारी गोपाल खेमका की पटना में उनके घर के बाहर ही गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। राजधानी में हुई इस घटना के बाद बिहार की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए थे। विपक्षी दलों ने भी सरकार पर जमकर हमला बोला था। अब पुलिस ने गोपाल खेमका मर्डर केस में एक के बाद एक कई बड़े एक्शन लिए हैं। हत्या से जुड़े एक आरोपी विकास उर्फ राजा को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है।
गोपाल खेमका मर्डर केस में मंगलवार को सुबह आरोपी विकास उर्फ राजा का एनकाउंटर हो गया है। राजा ने ही खेमका की हत्या से जुड़े शूटर को हथियार दिया था। पटना के मालसलामी इलाके में एसटीएफ की दबिश के दौरान राजा ने पुलिस पर फायरिंग की थी। इसके बाद जवाबी कार्रवाई में आरोपी राजा को मार गिराया गया। गोपाल खेमका मर्डर केस में 10 लाख रुपये की सुपारी दी गई थी। शूटर को एक लाख रुपये एडवांस दिया गया था।
गोपाल खेमका हत्याकांड: एक आरोपी को एसटीएफ ने मार गिराया
