लखनऊ : सूबे में देर रात बड़े प्रशासनिक फेरबदल किए गए. यह फेरबदल पीसीएस स्तर पर किए गए हैं. कई जिलों में अपर जिलाधिकारी स्तर पर भी बदलाव हुए हैं. इससे जिलों की व्यवस्था में भी परिवर्तन होगा. नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग की ओर से सभी अधिकारियों को व्यक्तिगत तौर पर आदेश भेजे गए हैं. सभी को तत्काल नई पोस्टिंग पर ज्वाइन करने का आदेश दिया गया. इसी क्रम में राम भरत तिवारी को लखनऊ का अपर आयुक्त (Additional Commissioner) बनाया गया है. इनके अलावा नीलम संयुक्त निदेशक उद्यान एवं खाद्य संस्करण निदेशालय से अपर निदेशक चिकित्सा शिक्षा निदेशालय बनाई गईं हैं.दुर्गेश मिश्रा अपर नगर आयुक्त गोरखपुर से अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व मुरादाबाद बनाए गए हैं.
यूपी सरकार ने देर रात पीसीएस अफसरों के ट्रांसफर मेंअनिल कुमार को नगर मजिस्ट्रेट मेरठ से अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बलिया बनाया है.दुष्यंत कुमार मौर्य को अपर नगर आयुक्त वाराणसी से अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कानपुर देहात भेजा गया है. वहीं,अरविंद कुमार प्रधान को प्रबंधक सहकारी चीनी मिल संघ पिपराइच गोरखपुर से अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व शाहजहांपुर की जिम्मेदारी सौंपी है.
इन्हें भी मिली जिम्मेदारियां
22 अफसरों के तबादलों में संतोष कुमार राय को उप जिलाधिकारी गाजियाबाद से अपर जिलाधिकारी भूमि अध्याप्ति कानपुर नगर बनाया है. इनके अलावाकमलेश कुमार गोयल उप जिलाधिकारी बुलंदशहर से अपर जिलाधिकारी भूमि अध्याप्ति लखनऊ के लिए भेजा गया है.नवीन कुमार श्रीवास्तव को अपर जिलाधिकारी न्यायिक मैनपुरी से नगर मजिस्ट्रेट मेरठ बनाया है.प्रखर उत्तम उप जिलाधिकारी गाजीपुर से अपर नगर आयुक्त गोरखपुर बनाए गए हैं. वहीं,संगम लाल को उप जिलाधिकारी आगरा से अपर नगर आयुक्त वाराणसी की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
संयुक्त सचिव आगरा विकास प्राधिकरण बनाए गए सुरेन्द्र बहादुर
नवदीप शुक्ला उप जिलाधिकारी रायबरेली से प्रधान प्रबंधक सहकारी चीनी मिल संघ पिपराइच गोरखपुर बनाए गए हैं. पंकज कुमार सक्सेना को उप जिलाधिकारी सीतापुर से उप सचिव उत्तर प्रदेश विकास संपदा विनियामक प्राधिकरण क्षेत्रीय कार्यालय गौतम बुद्धनगर बनाया गया है.दीपक कुमार उप जिलाधिकारी सहारनपुर से संयुक्त सचिव बरेली विकास प्राधिकरण भी गए हैं.सुरेंद्र बहादुर सिंह उप जिलाधिकारी कानपुर नगर से संयुक्त सचिव आगरा विकास प्राधिकरण बनाए गए हैं.अनिल कुमार सिंह उप जिलाधिकारी आगरा से उप आवास आयुक्त मेरठ,मांगे राम चौहान उप जिलाधिकारी बिजनौर से उप आवास आयुक्त मुख्यालय लखनऊ भेजे गए हैं.
विहित प्राधिकारी लखनऊ विकास प्राधिकरण की जिम्मेदारी निभाएंगे विपिन शिवहरे
प्रभाकर सिंह उप जिलाधिकारी कुशीनगर से नजूल अधिकारी लखनऊ विकास प्राधिकरण की जिम्मेदारी निभाएंगे.विपिन कुमार शिवहरे उप जिलाधिकारी हमीरपुर से विहित प्राधिकारी लखनऊ विकास प्राधिकरण, अनुज नेहरा उप जिलाधिकारी गौतम बुद्धनगर से सहायक नगर आयुक्त वाराणसी जाएंगे. वहीं,प्रवीण यादव उप जिलाधिकारी व सक्षम प्राधिकरण गेल इंडिया लिमिटेड औरैया से उप जिलाधिकारी श्रावस्ती औरऋषभ वर्मा उप जिलाधिकारी कानपुर नगर से उप जिलाधिकारी व सक्षम प्राधिकरण गेल इंडिया लिमिटेड गौतमबुद्धनगर बनाए गए हैं.