कायमगंज, समृद्धि न्यूज। कम्पिल थाना क्षेत्र के गॉँव त्योरखास निवासी सर्वेश यादव पुत्र बाबूराम ने कोतवाली कायमगंज पुलिस को शिकायती पत्र देकर कहा है कि दिनांक 28.7.2024 की शाम लगभग रात्रि 9 बजे अपनी ससुराल अताईपुर से अपने घर जा रहा था। जैसे ही वह कायमगंज-अलीगंज मार्ग पर लक्ष्मी कोल्ड स्टोरेज से भट्टे के पास पहुँचा, तभी दो बाइक पर सवार छ: अज्ञात लुटेरों ने उसकी बाइक में कट मारकर गिरा दिया और लात-घूसों से हमारी पिटाई कर दी। अचेत अवस्था में हमारी जेब में रखे 20,000 रुपये व पल्सर बाइक ब्लेक कलर नंबर यू.पी.७६एआर0269 लूटकर फरार हो गये। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जाँच पड़ताल की।