आधा दर्जन लुटेरों ने नकदी व लूटी बाइक

कायमगंज, समृद्धि न्यूज। कम्पिल थाना क्षेत्र के गॉँव त्योरखास निवासी सर्वेश यादव पुत्र बाबूराम ने कोतवाली कायमगंज पुलिस को शिकायती पत्र देकर कहा है कि दिनांक 28.7.2024 की शाम लगभग रात्रि 9 बजे अपनी ससुराल अताईपुर से अपने घर जा रहा था। जैसे ही वह कायमगंज-अलीगंज मार्ग पर लक्ष्मी कोल्ड स्टोरेज से भट्टे के पास पहुँचा, तभी दो बाइक पर सवार छ: अज्ञात लुटेरों ने उसकी बाइक में कट मारकर गिरा दिया और लात-घूसों से हमारी पिटाई कर दी। अचेत अवस्था में हमारी जेब में रखे 20,000 रुपये व पल्सर बाइक ब्लेक कलर नंबर यू.पी.७६एआर0269 लूटकर फरार हो गये। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जाँच पड़ताल की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *