मध्य प्रदेश के छिंदवाडा जिले के आदिवासी बाहुल्य इलाके में एक ही परिवार के 8 लोगों की सामूहिक हत्या से सनसनी फैल गई. हत्या की वारदात को घर के मुखिया ने अंजाम दिया है. उसने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. हत्या की वजह क्या रही इसका अभी पता नहीं चला है. घटनास्थल पर पर माहुलझिर पुलिस पहुंच गई है.एसपी ने मनीष खत्री ने परिवार के 8 लोगों के मौत की पुष्टि की है. घर के मुखिया ने अपनी मां, पिता, भाई, पत्नी और बच्चों की हत्या की है. घटना रात करीब 3 बजे की है. पुलिस के बड़े अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं
अपने ही परिवार के 8 लोगों को कुल्हाड़ी से काटा, फिर खुद लगा ली फांसी
