सुल्तानपुर: सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी मानहानि मामले में आज सुल्तानपुर की MPMLA कोर्ट में एक बार फिर सुनवाई नहीं हो सकी. राहुल के अधिवक्ता के छुट्टी पर होने के कारण सुनवाई टल गई है. अब इस मामले में सुनवाई 16 दिसम्बर को होगी. बीते 23 नवंबर को भी इस मामले में सुनवाई टल गई थी, क्योकि दीवानी कोर्ट में विधिक कार्यशाला का आयोजन किया गया था. जबकि 5 नवम्बर को सुनवाई इसलिए नहीं हो सकी थी कि विशेष कोर्ट के जज अवकाश पर थे. इससे पहले कोर्ट ने 31 अक्टूबर को सुनवाई की तिथि नियत की गई थी, लेकिन दीपावली के अवकाश के चलते सुनवाई नहीं हुई और 5 नवम्बर की तारीख रखी गई थी. कर्नाटक विधान सभा चुनाव के दौरान तत्कालीन ग्रह मंत्री अमित शाह पर अभद्र टिप्पणी की थी. जिससे आहत होकर 2018 में भाजपा नेता और तत्कलीन कॉपरेटिव चेयरमैन विजय मिश्रा ने MPMLA कोर्ट में परिवाद दर्ज करवाया था. कोर्ट में पिछले 5 साल से इसको लेकर कार्यवाही चल रही है. फरवरी माह में राहुल गांधी अपनी न्याय यात्रा के दौरान कोर्ट में पेश हुए थे. जहां उन्हें 25,25 हजार के निजी बेल बांड पर जमानत मिली थी. इसके बाद राहुल गांधी को कोर्ट ने बयान दर्ज करने के लिए बुलाया था. बीते 26 जुलाई को राहुल कोर्ट में पहुंचे और उन्होंने अपना बयान दर्ज कराया था.