फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल द्वारा आलू मण्डी सातनपुर से आलू लोड कर ट्रक द्वारा महाकुम्भ मेला प्रयागराज भेजा गया। अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल के सहयोग से व्यापारियों व समाजसेवियों द्वारा लगभग तीन लाख रुपये का आलू कुम्भ मेला प्रयागराज में कल्पवासियों के लिए भेजा गया। इस बार महाकुम्भ मेला प्रयागराज में है। जहां खाने-पीने व भण्डारे की व्यवस्था अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद व बजरंग दल के शिविर में हो रही है। जिसमें जनपद से आलू महाकुम्भ मेले में भेजा जा रहा है। इस दौरान राष्ट्रीय बजरंग दल जिलाध्यक्ष विष्णु मिश्रा, अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष कौशल गुप्ता, इंडिया हेल्प लाइन के शिवम गुप्ता, व राष्ट्रीय छात्र परिषद के जिलाध्यक्ष सचिन दुबे, प्रिंस गुप्ता, सुमित गुप्ता, सुनील दीक्षित, जीत गुप्ता, जिला महामंत्री सनी गुप्ता, रिन्कू गुप्ता, आजाद चन्द्रशेखर विनीत बाजपेयी, गौतम कुमार, सचिन दुबे, सुमित दुबे आदि लोगों ने जय श्रीराम उद्घोषों के साथ आलू भरे हुए ट्रक को प्रयागराज कुम्भ मेले के लिए रवाना किया।