फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। संदिग्ध परिस्थितियों में घर में आग लग गयी। ग्रामीणों ने पहुंचकर पम्पसेंट चलाकर आग पर काबू पाया।
अमृतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कुबेरपुर गांव में एक घर में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। देखते ही देखत आग ने विकराल रूप ले लिया। जिससे गांव में हडक़ंप मच गया। ग्रामीणों ने तुरंत पंपसेट लगाकर आग पर काबू पाया। इस घटना में हजारों रुपये का नुकसान हुआ है। आग लगने की सूचना मिलते ही अमृतपुर थानाध्यक्ष मोनू शाक्य मौके पर पहुंचे। उन्होंने पीडि़त सुनीता पत्नी स्वर्गीय सुरेश को राहत सामग्री वितरित की। थानाध्यक्ष ने पीडि़त परिवार को हर सम्भव मदद का आश्वासन भी दिया। मोनू शाक्य ने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
संदिग्ध परिस्थितियों में घर में लगी आग
