नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। वनखंडी आश्रम पर श्रीमद् भागवत कथा का सोमवार को समापन हो गया। इस मौके पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया।
जानकारी के अनुसार कस्बा नवाबगंज चौराहे से मंझना रोड पर वर्षों पुराना वनखंडी आश्रम स्थित है। जिस पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रीमद् भागवत कथा का सामूहिक आयोजन किया गया। जिसमें अनिल कुमार शास्त्री के मुखारविंद से लोगों ने 7 दिन तक श्रीमद् भागवत कथा का आनंद लिया। साप्ताहिक श्रीमद् भागवत कथा के समापन पर सामूहिक रूप से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। वहीं लोगों ने प्रसाद ग्रहण करने के उपरांत अपनी श्रद्धा अनुसार दक्षिण चढ़ायी। इस मौके पर अनु टेंट हाउस के मालिक दुष्यंत कश्यप, दिल्ली एंड प्लाइवुड के मालिक अरविंद प्रताप, संजीव कश्यप, अनुज कश्यप, अंकित कश्यप, सुखवीर सिंह, सैनिक दिनेश शाक्य, नीलेश गंगवार, बाबा मौन गिरी तथा वनखंडी आश्रम के समस्त साधु संत मौजूद रहे।
भागवत कथा के समापन पर हुआ विशाल भंडारा
