नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। विजय फर्नीचर हाउस एवं इलेक्ट्रानिक दुकान में सभी सामानों का विशाल संग्रह उपलब्ध है। जिसमें ग्राहकों की खरीददरी करने के लिए भारी भीड़ उमड़ी। धनतेरस को देखते हुए प्रतिष्ठान देर रात तक खुले रहे और ग्राहकों की भीड़ उमड़ती रही।
दीपावली त्यौहार के मद्देनजर कस्बा के मेन चौराहा पर स्थित यह प्रतिष्ठान अपनी अच्छी गुणवत्ता के लिए जाना जाता है। इसीलिए उपरोक्त प्रतिष्ठान पर ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ती है। धनतेरस पर फर्नीचर तथा झालर, बल्ब खरीदने के लिए बड़ी संख्या में ग्राहक पहुंचे। ग्राहकों ने अपनी मनपसंद की चीजें खरीदीं। प्रतिष्ठान के मालिक अमित प्रताप सिंह व जय प्रताप सिंह ने बताया कि ग्राहकों की जो डिमांड होती है, उसी आधार पर वह माल उपलब्ध कराते हैं। साथ ही साथ वह क्वालिटी से कोई समझौता नहीं करते हैं। इसी का नतीजा है कि उनका प्रतिष्ठान आज अच्छे प्रतिष्ठानों में गिना जाता है। दीपावली के त्यौहार के मद्देनजर वह वैरायटी की वृहद श्रंखला लेकर आये हैं। जिससे ग्राहक उनकी दुकान से बगैर खरीददारी किये वापस न हो। उनके यहां विभिन्न वैरायटी की चीजें उपलब्ध है। जिसके देखकर ग्राहक तुरन्त पसन्द कर लेता है। उनका कहना है कि ग्राहक की संतुष्टि ही हमारा ध्येय है। आज धनतेरस को प्रतिष्ठान पर ग्राहकों की भारी संख्या में भीड़ उमड़ी और अपनी पसन्द के अनुसार खरीददारी की।
विजय फर्नीचर हाउस एण्ड इलेक्ट्रानिक में सभी सामानों का विशाल संग्रह उपलब्ध
