महोबा जिले में सनसनीखेज वारदात सामने आई है। पुलिस ने सोमवार को बताया कि 33 वर्षीय एक व्यक्ति ने दोनों के बीच तीखी नोकझोंक के बाद अपनी पत्नी की हत्या कर दी। घटना जिले के सिटी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सत्तीपुरा में हुई। पत्नी की हत्या के बाद से गांव में सनसनी फैल गई। मुहल्ले के लोगों ने पुलिस को हत्या की वारदात से अवगत कराया।जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सत्तीपुरा में रविवार को महेंद्र कुमार (33) और उसकी पत्नी मीरा (30) के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था और इसी दौरान महेंद्र ने पत्थर से मीरा के सिर पर वार किए, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पत्नी की मौत के बाद महेंद्र अपने तीनों बच्चों अरुण (7), विवेक (5) और अर्चना (2) को साथ लेकर कमरे में ताला बंद कर फरार हो गया। हादसे की जानकारी होने पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी।