जीएसटी की धारा 129 का सरलीकरण किया जाये
व्यापारियों का उत्पीडऩ नहीं किया जायेगा बर्दाश्त
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेश मिश्रा ने अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि मिलावट करने वालों के मैं खिलाफ हूं, लेकिन मिलावट के नाम पर किसी भी व्यापारी का बिना बजह उत्पीडऩ हुआ तो व्यापार मण्डल उसका विरोध करेगा। जो व्यापार नहीं करते है और संगठन में पदाधिकारी बन जाते है उन्हें हम व्यापारी नहीं मानते है और यह गलत है। उन्होंने पत्रकारों से रुबरु होते हुए कहा कि जीएसटी के नाम पर व्यापारियों का उत्पीडऩ होता है। स्टेट व सेन्ट्रल सरकार दोनों जीएसटी लेते है। जीएसटी अधिकारी धारा 129 का दुरुपयोग कर रहे है। धारा 129 का सरलीकरण किया जाये। अगर कोई व्यापारी की गाड़ी पकड़ी जाती है तो उसे छोड़ा जाये। तीन-तीन दिन तक छोड़ा नहीं जाता है, इसका व्यापार मण्डल विरोध करता है। उन्होंने बताया कि भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल में रजिस्टे्रशन को लेकर विवाद था। इसलिए भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल को छोडक़र भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल बनाया है। अभी किसी से सदस्यता शुल्क नहीं लिया गया है, शीघ्र ही सदस्यता शुल्क लिया जायेगा और बहुत कम रखा जायेगा। उन्होंने बताया कि 2003 से व्यापार मण्डल में कार्य कर रहा हूं। 50 जिलों में संगठन तैयार हो चुका है। साथ ही उन्होंने बिजली कटौती बंद करने की मांग की और बिजली की दरें भी न बढ़ायी जाये। सर्राफा व्यापारियों के उत्पीडऩ के बारे में उन्होंने कहा कि यह कौन तय करेगा कि यह माल कहां से आया है या चोरी का है, इसलिए सर्राफा व्यापारी का उत्पीडऩ न हो, इस संबंध में डीजीपी से मुलाकात करूंगा। इस मौके पर प्रखर श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष प्रमोद गुप्ता, चेयरमैन सर्वेश अग्रवाल, पुन्नी शुक्ला, सभासद अतुल शंकर दुबे, शिवाशीष तिवारी, सुजाता सिंह, मुकेश गुप्ता, जितेन्द्र अग्रवाल, प्रीती तिवारी, प्रीती गुप्ता, आनंद मोहन वर्मा, राजीव अग्रवाल, डालचन्द्र कठेरिया, अरुण गुप्ता, नीरज गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।
मिलावट करने वालों के मैं खिलाफ हूं: ज्ञानेश मिश्रा
