उप कुल सचिव पूजा जैन ने आईएएस अमित किशोर को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के निजी सचिव के रुप में नियुक्त करते हुए पत्र में लिखा कि सक्षम प्राधिकारी ने यूपी कैडर केआईएएस अमित किशोर को रक्षा मंत्रालय में उप सचिव के स्तर पर रक्षा मंत्री (श्री राज नाथ सिंह) के निजी सचिव के रूप में नियुक्ति के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। पद का कार्यभार संभालने की तारीख से या सह-टर्मिनस आधार पर या उसके कार्यकाल तक पांच वर्ष की अवधि तक मंत्री के निजी सचिव के रूप में या अगले आदेश तक, जो भी घटना जल्द से जल्द घटित हो, तब तक वे मंत्री के निजी सचिव के रूप में रहेंगे।
IAS अमित किशोर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के निजी सचिव नियुक्त
