प्रसव के दौरान चिकित्सक की लापरवाही से हालत बिगडऩे पर उपचार के दौरान पत्नी की मौत हो जाने का मामला
डीएम, एसपी, सीएमओ से कई बार कर चुका है शिकायत, नहीं मिला न्याय
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। चिकित्सक की लापरवाही से प्रसव के दौरान हालत बिगडऩे पर उपचार के दौरान पत्नी की मौत हो जाने के मामले में स्थानीय पुलिस से लेकर डीएम एसपी से कई बार शिकायत करने पर कोई कार्रवाई ना होने पर पीडि़़त ने मुख्यमंत्री को भेजे गए शिकायती पत्र में दर्शाया कि यदि उसे न्याय ना मिला तो 30 जुलाई को लखनऊ में अपने बच्चों के ऊपर पेट्रोल छिडक़कर आत्मदाह कर लूंगा। जिसके लिए शासन व जिला प्रशासन जिम्मेदार होगा। जनपद कन्नौज ग्राम खजुरिया नगला निवासी राहुल कुमार पुत्र महेश चंद ने भेजे गये शिकायती पत्र में दर्शाया 20 फरवरी 2023 को पत्नी नीतू को प्रसव पीड़ा होने पर अपनी जान पहचान वाले बालाजी हॉस्पिटल जसमई बाईपास स्थित अस्पताल के प्रबंधक डॉक्टर राजीव, डॉक्टर रणवीर को फोन का अवगत कराया। तो उन्हें अपनी एंबुलेंस भेजकर अस्पताल लाकर भर्ती कर लिया। 21 फरवरी को जांच के दौरन डॉक्टर राजीव ने बताया कि डिलीवरी ऑपरेशन से ही होगी। उनके कहने का अनुसर मैं तैयार हो गया। ऑपरेशन से मेरी पत्नी ने बेटे को जन्म दिया। इस दौरन डॉक्टर रणवीर ने बताया कि एक बोतल खून की और व्यवस्था करो। जिसके लिए उन्हें 6000 रुपये देने थे। मैंने उनके खाते में ट्रांसफर करा दिया। खून चढ़ाने का मेरी पत्नी की हालत बिगड गई। इस दौरान डॉक्टर रणवीर ने अपनी एम्बुलेंस से फतेहगढ़ के स्थिर डॉक्टर एचपी श्रीवास्तव ने के यहां भर्ती कराया। जहां आराम न मिलाने पर कानपुर स्थित अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरन 30 मई को मेरी पत्नी की मृत्यु हो गई। जब मैंने डॉक्टर रणवीर को बताया कि गलत खून चढ़ाने से मेरी पत्नी की मौत हुई है। तो वह आग बबूला हो गए। उन्होंने अपने कर्मचारियों के साथ मिलकर जाति सूचक गालियां दी और मुझे पीटा और कहां की मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता। तुम्हें जो करना है कर लो दोबारा दिखाई दिए तो जान से मार देंगे। पीडि़त ने उपरोक्त लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी करने आए ना मिलने पर 30 जुलाई को लखनऊ पहुंचकर अपने व अपने बच्चों पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह कर लेगा। जिसके लिए शासन व जिला प्रशासन जिम्मेदार होगा।