अजीत यादव की दबंगई से परेशान महिला ने डीएम एसपी का खटकाया दरवाजा
कई बार थाने गयी पर नहीं हुई आज तक कोई कार्यवाही
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। दबंग युवक द्वारा जबरियन विधवा को अपनी हवस का शिकार बनाने का बार-बार प्रयास करने के मामले में पुलिस द्वारा पीडि़ता की कोई मदद न किए जाने पर पीडि़ता ने डीएम, एसपी से न्याय की गुहार लगायी। जिसमें दर्शाया कि यदि आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई न की गई तो वह अपने दोनों बच्चों के साथ अपनी जीवन लीला समाप्त कर लेगी।
थाना मऊदरवाजा के ग्राम नगला हाल निवासी विधवा नीरज देवी पत्नी स्व0 धर्मेंद्र सिंह यादव ने शनिवार को पुलिस अधीक्षक व जिला अधिकारी को संबोधित शिकायती पत्र दिया। जिसमें दर्शाया की 3 वर्ष पूर्व उसके पति की मृत्यु हो गई थी। दो छोटे-छोटे बच्चे हैं। जिनके साथ वह ससुराल में रह रही है। गांव का ही युवक अजीत पुत्र बलिस्टर जो की दबंग व बाहुबली किस्म का व्यक्ति है। वह आए दिन बुरी नियत से पडक़र खींचता है और धमकी देता है कि अगर तुम मुझे खुश नहीं करेगी तो तुझे व तेरे बच्चों को मार देंगे। यही नहीं पीडि़ता का कहना है कि ससुरालजन भी यही चाहते हैं। वह भी आए दिन जोर जबरदस्ती करते हैं। शनिवार सुबह पीडि़ता को अजीत यादव ने बुरी नियत से दबोच लिया। किसी तरह बचकर घर के अंदर भागी तो वह पीछे चला गया। इस दौरान उसके कपड़े भी फट गए। पीडि़ता अपनी जीवन लीला समाप्त करने जा रही थी, तभी आसपास के लोगों ने उसे समझाकर बचाया। जिस पर पीडि़ता मुख्यालय पहुंची और आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की। महिला ने बताया कि वह कई बार थाना मऊदरवाजा गई, लेकिन रिपार्ट दर्ज नहीं की गई। इसी के चलते अजीत के हौसले बुलंद है और धमकी देता है कि मेरी हो जाओ नहीं तो तुझे व तेरे बच्चों को जान से मार देंगे। पीडि़ता का कहना है कि यदि आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही नहीं हुई तो अपने दोनों बच्चों के साथ अपनी जीवन लीला समाप्त कर लूंगी।
मुझे न्याय न मिला तो बच्चों सहित कर लूंगी आत्महत्या
