दस दिन का दिया अल्टीमेटम
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। दो साल बीत जाने के बाद भी रेलवे रोड का सुंदरीकरण आज भी अधूरा पड़ा है। ना ही सुंदरीकरण शुरु हुआ और न ही आगे उम्मीद दिख रही है। नगर पालिका द्वारा कई बार बादा किया गया। उसके बावजूद भी सुंदरीकरण का कार्य शुरु नहीं किया गया है। विद्युत विभाग का पैसा मिल जाने के बाद भी पोल पड़े हुए है। आगे कार्य नहीं बढ़ाया गया है। रेलवे रोड के दुकानदार एवं स्थानीय लोगों व व्यापार मण्डल के लोगों ने कई बार प्रदर्शन किया और मांग की, लेकिन उसके बावजूद भी कार्य नहीं शुरु किया गया। छह माह पूर्व एमएलसी प्रांशुदत्त द्विवेदी ने भी रेलवे रोड का सुंदरीकरण करने की मांग उठायी थी और जिलाधिकारी से बात की थी। कभी बिजली विभाग, कभी नगर पालिका अपना- अपना दुखड़ा रो देते है पर सुंदरीकरण का कार्य शुरु न होने से रेलवे रोड के व्यापारी आज भी परेशान है और उनका व्यापार दो साल से ठप पड़ा है। जिलाधिकारी ने शीघ्र सुंदरीकरण करने का नगर पालिका को आदेश दिया था, उसके बावजूद भी कार्य ठंडे बस्ते में पड़ा है। बीते दिनों व्यापार मण्डल की महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सोनी शुक्ला ने अपने नगर के व्यापारियों के साथ बिजली विभाग के खिलाफ धरना देने की चेतावनी दी थी। जिसके चलते विद्युत अधिकारियों के आदेश पर चौक पर बन रहे विद्युत ट्रांसफार्मर रखने का कार्य स्थिगित कर दिया गया था। सोनी शुक्ला की विद्युत ठेकेदार से नोकझोंक भी हुई थी। जिस जगह विद्युत विभाग का ट्रांसफार्मर रखा जा रहा था, उस जगह व्यापारी राजेश रस्तोगी की कपड़े की दुकान थी। दुकान अतिक्रमण की भेंट चढ़ गयी और कुछ दिन बाद व्यापारी राजेश रस्तोगी का दुकान जाने की गम में निधन हो गया। उसी जगह विद्युत विभाग द्वारा ट्रांसफार्मर रखकर अतिक्रमण किया जा रहा था। इस पर किसी की आंखे नहीं खुली, तब व्यापार मण्डल महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष सोनी शुक्ला ने विद्युत विभाग रखे जा रहे ट्रांसफार्मर का विरोध कर कार्य का रुकवा दिया था, तब से विद्युत विभाग का कार्य रुका चल रहा है। ठेकेदार के मनमाने रवैया के चलते रेलवे रोड पर पोल लगवाना शुरु नहीं किया गया है। ऐसे में सुंदरीकरण होने की संभावनायें अभी दिख नहीं रही है। नगर पालिका की आंख खोलने का काम व्यापार मण्डल को पुन: करना पड़ेगा। सोनी शुक्ला ने बताया कि जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर रेलवे रोड के सुंदरीकरण की मांग की जायेगी। दस दिनों के अंदर अगर सुंदरीकरण का कार्य शुरु नहीं किया गया तो व्यापार मण्डल के पदाधिकारी व महिला मोर्चा की महिलायें चौक पर धरना देगी। जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
रेलवे रोड पर नहीं हुआ सुंदरीकरण तो व्यापार मण्डल करेगा आंदोलन: सोनी शुक्ला
