फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। अतिरिक्त दहेज में ५ लाख रुपये व कार न देने पर ससुरालीजनों ने मारपीट कर विवाहिता को घर से निकाल दिया। पीडि़ता ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया है।
पीडि़ता कोमल पत्नी मोनू कटियार पुत्री अनिल कुमार सिंह निवासी सिविल लाइन बरगदियाघाट थाना कोतवाली फतेहगढ़ की निवासनी है। उसकी शादी दिनांक 24 अप्रैल 2024 को हुई थी। शादी में दिये गये दान दहेज से ससुरालीजन पति मोनू कटियार, ससुर नरेन्द्र कटियार, सास वीना कटियार व ननद मोनी कटियार दिये गये दान दहेज से खुश नहीं हुए और अतिरिक्त दहेज में 05 लाख रुपया व एक कार की मांग करने लगे। अतिरिक्त दहेज देने में असमर्थतता जताने पर ससुरालीजन उसे प्रताडि़त करने लगे। कई बार पीडि़ता को मारपीट कर घर से निकाल दिया, लेकिन पंचायत होने के बाद पुन: रख लिया। इसी दौरान पीडि़त पति के संसर्ग से गर्भवती हुयी। जब इसकी जानकारी ससुरालीजनों को हुई तो उन्होंने पीडि़ता के साथ मारपीट की। जिससे उसके पेट में चोट लग गयी। जिस पर परिजनों ने चोट का इलाज करवाने के बहाने एक निजी अस्पताल में उसका गर्भपात करवा दिया। इसके बाद २५ मई २०२५ को रात्रि करीब ३:३० बजे उपरोक्त ससुरालीजनों ने गाली-गलौज व मारपीट कर धक्के मारकर सारा स्त्रीधन लेकर घर से निकाल दिया, लेकिन पुलिस ने समझौता लिखवाकर पुन: ससुराल भेज दिया, लेकिन ससुरालीजनों के व्यवहार में कोई परिवर्तन नहीं आया। दिनांक ३० जून को पीडि़त के साथ पति ने मारपीट की। खबर पाकर पीडि़ता की मां सुलेखा व बहन करिश्मा आ गयीं। जिन्होंने पीडि़ता को बचाया और कहा कि जब तक ०५ लाख रुपये और एक कार नहीं दोगे, तब तक नहीं रखेंगे। जिस पर पीडि़त मां व बहन के साथ अपने घर आ गयी। पीडि़ता ने मां के साथ एसपी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगायी।
ससुरालीजनों ने दहेज की खातिर महिला को मारपीट कर किया बेघर
