सहायक अध्यापिका ज्योति कुशवाहा ने बच्चों को वितरित की नमकीन
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। बेसिक शिक्षा विभाग के अंतरगत बच्चों के स्वागत समारोह प्राथमिक विद्यालय जेन्द्पुरा कायमगंज में आयोजित हुआ। प्रधानाचार्य सुधीर कुमार यादव, सहायक अध्यापिका ज्योति कुशवाहा, सहायक अध्यापक संजीव कुमार ने विद्यालय में आये सभी बच्चों का तिलक और माला पहनकर तथा मिठाई खिलाकर उनका स्वागत किया। सहायक अध्यापिका ज्योति कुशवाहा ने बच्चों के मनपसंद नमकीन बिंगो और कुरकुरे बच्चों में वितरित कराये। जिसे पाकर बच्चे बहुत ही खुश हुए। मिड-डे-मील में बच्चों को स्पेशल खीर, केला भी वितरित किया गया। स्वागत समारोह में विद्यालय की रसोईया जावित्री देवी, नन्ही देवी एव ममता तथा अभिभावक उपस्थित हुए। स्वागत समारोह में सभी लोग बहुत ही प्रसन्न थे। बच्चों ने अपनी खुशी गीत एव कविता के माध्यम से व्यक्त की विद्यालय के प्रधानाचार्य सुधीर कुमार यादव ने सभी का आभार व्यक्त किया।
प्रा0वि0 जेन्दपुरा में बच्चों का तिलक व माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर किया गया स्वागत
