फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। यूपी बोर्ड की परीक्षा 24 फरवरी से सम्पन्न होने जा रही है। जिसकी तैयारियों को लेकर छात्र शिक्षकों के मार्गदर्शन में पढ़ाई कर रहे है। परीक्षा पर चर्चा के दौरान अपने अनुभव साझा करते हुए
मोहन लाल शुक्ला आदर्श विद्यालय इंटर कालेज के समाजिक विज्ञान के अध्यापक सत्येन्द्र सिंह ने बताया कि बोर्ड परीक्षा प्रत्येक विद्यार्थी के लिए महत्वपूर्ण है। प्रतिस्पर्दा के इस युग में विद्यार्थी के साथ माता-पिता एवं शिक्षकों के लिए यह समय अति महत्वपूर्ण है। बोर्ड परीक्षा में समाजिक विषय में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण सुझाव को ध्यान में रखना है। सभी विद्यार्थियों को प्रयोग करके अपने पेपर की तैयारी अच्छी प्रकार से कर लेनी चाहिए। सभी प्रश्नों को भली भांति पहले पढ़े। उत्तर पुस्तिका में जो प्रश्न आपको ज्यादा आते हो उनको पहले लिखने का प्रयास करें। बहुविकल्पीय प्रश्नों के उत्तर देते समय विशेष सावधानी बरतें। समाजिक विज्ञान में मान चित्र का प्रयोग सावधानी पूर्वक करें। मानचित्र पर संकेतांक का प्रयोग करते हुए कापी पर भी उत्तर लिखे। अच्छी लेखन शैली परीक्षा में ज्यादा अंक दिलाती है। उत्तर एक साथ क्रम में लिखे। जगह-जगह मोटे स्केच पेन से मुख्य अंकों को हाईलाइट करें। समय प्रबंधन करके प्रश्नों के उत्तर लिखे। परीक्षा में घबराये नहीं समय-समय पर व्यायाम करते रहे और आत्मविश्वास के साथ प्रश्न पत्र को हल करें। इसके लिए विद्यार्थी घर में याद करें हुए प्रश्नों को रिविजन भी कर सकते है। जिससे उन्हें परीक्षा में प्रश्न का उत्तर हल करते हुए कोई परेशानी न हो। सर्वोदय इंटर कालेज पिपरगांव केद सहायक अध्यापक समाजिक विज्ञान अखिलेश कुमार ने बोर्ड परीक्षा के बारे में बताया कि दसवीं की बोर्ड परीक्षा इसी माह २४ फरवरी से शुरु हो रही है। बच्चे घबराये नहीं प्रश्नों को ध्यान पूर्वक पढ़े और फिर उन्हें हल करें, ताकि बच्चों को प्रश्न पत्र के प्रति जिज्ञासा खत्म होगी और जो भी समाजिक विज्ञान में नोट्स बनवाया गया है उसे दोहराते रहे। मुख्य बिन्दू हेडिंग को लिखकर याद करें। लिखावट स्पष्ट होनी चाहिए। कोशिश करें कि सभी प्रश्नों को हल करें। मानचित्र का भी विशेष ध्यान रखें।
समाजिक विषय में मानचित्र विशेष महत्व है: तरुणा देवी
छात्रा तरुणा देवी ने बताया कि मैंने बोर्ड परीक्षा की तैयारी की है। बहुविकल्पीय प्रश्नों को बार-बारे रिविजन किया है। इस वर्ष मेरी कक्षा दस बोर्ड की परीक्षा है। समाजिक विषय में मानचित्र का विशेष ध्यान रखती हूं, जिससे उसमें पूरे दस अंक मिल सकें। जो प्रश्न हमें याद है उन प्रश्नों को पहले हल करूंगी। अनावश्यक समय को बरबाद करने से बचूंगी।
विद्यार्थी घबरायें नहीं, बोर्ड परीक्षा का उत्सव महत्व पूर्ण: डोली
छात्रा डोली ने बताया कि पढ़ाई के साथ-साथ मैंने नोट्स भी तैयार किये है। गुरु जी द्वारा बताये गये सभी प्रश्नों के उत्तर लिखकर याद किये है। जो भी प्रश्न जितने शब्दों में पूछा गया है उतने ही शब्दों में लिखे, कुछ कम या ज्यादा भी शब्द हो जाते है। परीक्षा में ना ही कोई विद्यार्थी घबराये, क्योंकि ये परीक्षा का उत्सव हमारे लिए महत्व पूर्ण है। इसलिए समय रहते तैयारी पूर्ण की है।