Headlines

पुरानी रंजिश में दबंगों ने घर में घुसकर की फायरिंग, तीन घायल, एक की मौत

 पूर्व सैनिक को पुलिस ने लाइसेंसी रायफल सहित किया गिरफ्तार, अन्य फरार
घटना से क्षेत्र में दहशत, युवती की हालत गंभीर, हायर सेंटर सैफई हुई रेफर
अपर पुलिस अधीक्षक ने लोहिया अस्पताल पहुंचकर लिया घायल का हालचाल
नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में लाठी-डंडे तथा दो बार गोली चली। जिसमें एक युवक की मौत हो गयी, जबकि दो घायल हो गये। जिन्हें लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी पूर्व सैनिक को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसके पुत्र फरार हो गये। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना के बाद मौके पर पुलिस को तैनात कर दिया गया है। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी।
जानकारी के अनुसार नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव रामनगर पुठरी में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट व फायरिंग से गांव में दहशत व्याप्त हो गयी। घायल महावीर के बताएं मुताबिक दिन में उनके परिजन महेशचंद्र से आरोपीगणों से कुछ कहासुनी हो गई थी। जिसको लेकर दिन में पहले लाठी-डंडे चले फिर कई राउंड फायरिंग हुई। जिसकी सूचना मिलने पर थाना अध्यक्ष विद्यासागर तिवारी घटनास्थल पर पहुंचे। भारी पुलिस बल देखकर आरोपीगण मौके से फरार हो गए, लेकिन जैसे ही पुलिस गांव से वापस लौटी वैसे ही आरोपीगण दोबारा गांव में आ गए और ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे। आरोपियों की फायरिंग से महावीर पुत्र राम प्रकाश तथा रेनू पुत्री उमेशचंद्र, आकाश पुत्र उमेशचंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने थाना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर थाना पुलिस तथा एंबुलेंस 108 की गाडिय़ां पहुंचीं और घायल महावीर को नवाबगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। वहीं आकाश तथा रेनू को गंभीर हालत देखते हुए लोहिया अस्पताल भेजा गया। जहां चिकित्सक ने आकाश को मृत घोषित कर दिया, जबकि रेनू का उपचार जारी है। घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है। मौके पर पुलिस तैनात है। पुलिस ने आरोपी पूर्व सैनिक ओमकार को लाइसेंसी रायफल समेत गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपी मौके से फरार हो गये। पुलिस ने मौके से खोखे बरामद किये हैं। वहीं लोहिया अस्पताल में एएसपी संजय सिंह ने पहुंचकर घायलों के हालचाल लिये तथा थानाध्यक्ष को शीघ्र आरोपियों की गिरफ्तारी करने के निर्देश दिये।

पुलिस की निष्क्रीयता से घटी घटना

बताते चलें कि उपरोक्त घटना के संबंध में पहले लाठी-डंडों से जमकर मारपीट हुई। घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष विद्यासागर तिवारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। थानाध्यक्ष जांच पड़ताल कर वापस लौट गये। यदि थानाध्यक्ष मौके पर फोर्स तैनात कर देते और घटना को गंभीरता से लेते तो शायद युवक की जान न जाती, लेकिन पुलिस के जाते ही आरोपी फिर गांव में आ गये और जायज व नाजायज असलहों से ताबड़तोड़ फायरिंग कर एक को मौत के घाट उतार दिया, जबकि युवती समेत दो गंभीर रुप से घायल हो गये। जिसमें युवती की हालत गंभीर बनी हुई हैे। फिलहाल उसे सैफई के लिए रेफर कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *