आगरा: ज्वेलरी शोरूम में लूट और कारोबारी की हत्या के सनसनीखेज घटना के मामले में चार दिन बाद सिकंदरा थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में मुख्य आरोपी मारा गया। इस आरोपी ने दिनदहाड़े बालाजी ज्वैलर्स में अपने साथियों के साथ धावा बोला था और लूट के दौरान विरोध करने पर शोरूम मालिक की गोली मार हत्या कर दी थी। इस वारदात के बाद पूरे शहर में दहशत फैल गई थी।
जानकाी के मुताबिक, सिकंदरा में दो मई को बाइक सवार दो बदमाशों ने बालाजी ज्वेलर्स के शोरूम में लूटपाट की थी। 22 लाख रुपये से ज्यादा के जेवरात लूटे थे। शोरूम पर सेल्स गर्ल रेनू और एक अन्य ग्राहक युवती मौजूद थीं। बदमाशों ने भागते समय शोरूम के सामने ही सराफा कारोबारी योगेश चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस घटना से कारोबारियों में आक्रोश है। पुलिस को 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया था। इस सनसनीखेज वारदात के खुलासे में लगी टीमों के हाथ पुख्ता सुराग लगे।
पुलिस ने खंगाले थे 500 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे
पुलिस टीमों ने 500 से ज्यादा सीसीटीवी खंगाले। सीसीटीवी की मदद से पुलिस टीमें बिचपुरी ब्लॉक के एक गांव तक पहुंच गईं। बदमाश वारदात के बाद यहां पहुंचे थे। एक फुटेज में बदमाशों के तीसरे साथी का चेहरा साफ नजर आ गया। इसके बाद पुलिस ने अपने मुखबिर तंत्र की मदद से बदमाशों के बारे में जानकारी जुटाई। पुलिस को बदमाशों के नाम और पते भी पता चल गए। लेकिन बदमाश अपने घरों से भाग निकले हैं।
चार दिन मिली पुलिस को कामयाबी
घटना के बाद से ही पुलिस की कई टीमें आरोपी की तलाश में जुटी थीं। चार दिन की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस को इनपुट मिला कि अमन यादव सिकंदरा थाना क्षेत्र में छिपा हुआ है। जैसे ही पुलिस ने उसे घेरने की कोशिश की, अमन ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से वह घायल हो गया और बाद में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस एनकाउंटर के बाद पुलिस अब उसके बाकी साथियों की तलाश में जुट गई है।