सीएम योगी: ब्रह्मोस मिसाइल की ताकत क्या है, पाकिस्तानियों से पूछें
लखनऊ, समृद्धि न्यूज। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को लखनऊ में ब्रह्मोस एयरोस्पेस इंटीग्रेशन एवं टेस्टिंग फैसिलिटी का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया। नई दिल्ली से जुडक़र उन्होंने इस ऐतिहासिक अवसर पर आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का भी जिक्र किया। रक्षामंत्री ने अपने संबोधन में ऑपरेशन सिंदूर को भारत की राजनीतिकए सामाजिक और सामरिक इच्छाशक्ति का प्रतीक बताया।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार (11 मई) को कहा कि ब्रह्मोस मिसाइल की ताकत क्या होती है, ये पाकिस्तानों से पूछना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान ब्रह्मोस मिसाइल के पराक्रम की झलक देखने को मिली थी और अगर यह काफी नहीं है तो इसके बारे में पाकिस्तान के लोगों से पूछना चाहिए।् उन्होंने कहा कि आतंकवाद को कुचलने का समय आ गया है और इसके लिए पूरे देश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एकजुट होना होगा। ब्रह्मोस एयरोस्पेस इंटिग्रेशन एंड टेस्टिंग फैसिलिटीष् के उद्घाटन समारोह में पहुंचे सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र ने घोषणा की है कि किसी भी आतंकवादी घटना को अब युद्ध माना जाएगा। उन्होंने कहा कि आतंकवाद को जब तक हम पूरी तरह कुचलेंगे नहीं तब तक समस्या का समाधान होगा नहीं। सीएम ने कहा कि अब इसे कुचलने का समय आ गया है और इसके लिए पूरे भारत को पीएम मोदी के नेतृत्व में एकजुट होना होगा।
लखनऊ में ब्रह्मोस एयरोस्पेस इंटीग्रेशन एवं टेस्टिंग फैसिलिटी का उद्घाटन
