समृद्धि न्यूज। IND-W vs SA-W Final: भारत और साउथ अफ्रीका के लिए फाइनल तक का सफर उतार-चढ़ाव भरा रहा। दोनों ही टीम को लीग स्टेज में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड से शिकस्त मिली और संयोग से भारत और साउथ अफ्रीका ने सेमीफाइनल में इन्हीं दोनों टीम को हराया। महिला वनडे विश्व कप अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है और खिताब के लिए कौन सी दो टीमें आमने-सामने होंगी ये तय हो गया है। रविवार को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमों के बीच टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इन दोनों ही टीमों ने कभी विश्व कप का खिताब नहीं जीता है, इसलिए ये तय है कि इस बार महिला क्रिकेट को नया चैंपियन मिलेगा। इंतजार की घडिय़ां अब लगभग खत्म हो चुकी हैं। जिस दिन का पिछले 8 साल से भारतीय महिला क्रिकेट टीम को इंतजार था, वो आ गया है। जिस ट्रॉफी का 52 साल से इंतजार है, वो अब नजरों में है। साढ़े 14 साल के बाद एक बार फिर 2 तारीख भारतीय क्रिकेट के इतिहास में हमेशा-हमेशा के लिए दर्ज होने के करीब है। आठ साल पहले जो हाथ में आकर भी फिसल गया था, उसे लपकने का एक और मौका मिला है। वक्त आ गया है आईसीसी विमेंस वल्र्ड कप 2025 की ट्रॉफी पर भारत का नाम लिखवाने का, रविवार 2 नवंबर को हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में जब मैदान पर 11 खिलाड़ी उतरेंगी, तो सिर्फ 150 करोड़ भारतीयों की ही नहीं, बल्कि देश से बाहर रह रहे हिंदुस्तानियों की दुआ और दिल भी उनके साथ लगा होगा।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के लिए फाइनल में पहुंचना आसान नहीं था, क्योंकि दोनों ही टीमों के सामने सेमीफाइनल में कड़ी चुनौती थी। दक्षिण अफ्रीका का सामना जहां सेमीफाइनल में इंग्लैंड से था तो वहीं भारत के सामने सात बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई टीम थी। दिलचस्प बात यह है कि जैसे इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को गु्रप चरण में हराया था, वैसे ही गु्रप स्टेज में ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत पर भारी पड़ी थी। इसके बावजूद भारत और दक्षिण अफ्रीका के इरादे नहीं डगमाए और इन दोनों ने सेमीफाइनल की बाधा को पार किया और खिताबी मुकाबले में प्रवेश करने में सफल रहीं। अब दोनों ही टीमें अपने पहले विश्व कप खिताब से एक कदम की दूरी पर हैं। बताते चले कि नवी मुंबई का डीवाई पाटिल स्टेडियम IPL फाइनल से लेकर पहले विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के फाइनल तक का गवाह बना है, खास तौर पर WPL का फाइनल बहुत खास था, क्योंकि इसने भारतीय महिला क्रिकेट को एक नई दिशा दी, इसी मैदान पर मार्च 2023 में हरमनप्रीत कौर ने ही पहली WPL ट्रॉफी उठाई थी, अब एक बार फिर यही डीवाई पाटिल स्टेडियम भारतीय महिला क्रिकेट में एक और ऐतिहासिक दिन का गवाह बनने जा रहा है और एक बार फिर हरमनप्रीत कौर नीली जर्सी में ट्रॉफी उठाने के इरादे से उतरेंगी। पाटिल स्टेडियम में रविवार को महिला क्रिकेट के पिछले 25 सालों में सबसे अहम फाइनल खेला जाने वाला है, जिसमें टीम इंडिया का सामना साउथ अफ्रीका से होगा। दोनों ही टीम पहली बार वल्र्ड कप ट्रॉफी उठाने के लिए पूरी जी-ेजान लगाने के लिए मैदान पर उतरेंगी। टीम इंडिया जहां 2005 और 2017 के फाइनल में मिली हार की हताशा को तीसरे फाइनल में खुशी में बदलना चाहेगी, वहीं पहली बार फाइनल खेल रही साउथ अफ्रीका पिछले 2-3 सालों की निराशा को दूर कर वनडे या टी20 में अपने देश के लिए पहला वल्र्ड कप जीतने के इरादे से उतरेगी। साउथ अफ्रीका के लिए सीनियर क्रिकेट में आज तक कोई भी खिताब नहीं मिला है, फिर चाहे बात महिला क्रिकेट की हो या पुरुष क्रिकेट की। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच महिला विश्व कप के फाइनल में कभी आमना-सामना नहीं हुआ है, लेकिन दोनों ही टीमें छह बार महिला विश्व कप में एक दूसरे के खिलाफ खेली हैं। भारत और दक्षिण अफ्रीका इस टूर्नामेंट में बराबरी पर हैं, क्योंकि दोनों ही टीमों ने तीन-तीन बार एक दूसरे के खिलाफ जीत दर्ज की है। सबसे पहले दोनों टीमों का सामना 1997 में हुआ, जहां भारत ने दक्षिण अफ्रीका को पांच विकेट से हराया। इसके बाद वर्ष 2000 में भी भारतीय टीम भारी पड़ी और उसने मैच आठ विकेट से जीता। इसके बाद 2005 में भी भारत ने दक्षिण अफ्रीका को चार विकेट से हराया।
IND-W vs SA-W Final: विश्व कप के फाइनल में साउथ अफ्रीका से आर-पार, खत्म होगा सालों का इंतजार
