Headlines

भारत ने परमाणु बमों की संख्या बढ़ाई, 180 वॉरहेड्स के पार पहुंचा जखीरा

समृद्धि न्यूज। स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट ने सोमवार को परमाणु हथियारों से जुड़ा अहम डाटा जारी किया है। स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट् के मुताबिक, भारत ने अपने परमाणु बमों के जखीरे में बड़ा इजाफा किया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत के पास पाकिस्तान से ज्यादा परमाणु हथियार मौजूद हैं। हालांकि, चीन परमाणु हथियारों के मामले में भारत से कहीं ज्यादा आगे है और वह तेजी से इसमें इजाफा भी कर रहा है।
दुनिया के परमाणु हथियारों पर नजर रखने वाले संगठन स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट की नई रिपोर्ट के मुताबिक भारत ने अपने परमाणु हथियारों की संख्या बढ़ाकर 180 कर ली है। 2024 में ये संख्या 172 थी। इस तरह भारत ने पाकिस्तान पर अपनी बढ़त बनाए रखी है। रिपोर्ट बताती है कि भारत ने सिर्फ परमाणु हथियार नहीं बढ़ाए, बल्कि उन्हें लॉन्च करने के लिए नई और बेहतर तकनीक भी तैयार की है। भारत की कैनिस्टर वाली मिसाइलें अब परमाणु हथियारों के साथ आसानी से कहीं भी ले जाई जा सकती हैं। ये मिसाइलें अब शांति काल में भी इस्तेमाल के लिए तैयार रखी जा सकती हैं।

अग्नि-5 भारत की नई ताकत

भारत के अगली पीढ़ी के हथियारों में अग्नि प्राइम (अग्नि-पी) और एमआरईवी तकनीक से लैस अग्नि-5 प्रमुख हैं। अग्नि-पी की रेंज 1000 से 2000 किलोमीटर तक है और यह पूरी तरह कैनिस्टर युक्त है। वहीं, अग्नि-5 की रेंज 5,000 किलोमीटर से अधिक है और यह एक साथ कई वॉरहेड्स को अलग-अलग लक्ष्यों पर भेज सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *