नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में घायल हुए प्रधान पुत्र की उपचार के दौरान कानपुर में मौत हो गयी। सूचना पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव गढिय़ा बबुरारा निवासी ग्राम उमेश यादव के पुत्र 20 वर्षीय पुत्र शीलू यादव परिजनों के बताएं मुताबिक नवाबगंज बाजार से अपने घर वापस जा रहा था, तभी नवाबगंज मंझना रोड पर गांव जानकीपुर के सामने वह घायलावस्था में सडक़ पर पड़ा था। ग्रामीणों की सूचना पर प्रधान परिजनों के साथ मौके पर पहुंचे और घायल पुत्र को फर्रुखाबाद के एक निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे, लेकिन हालत ज्यादा गम्भीर होने पर चिकित्सक ने भर्ती नहीं किया। तब परिजन कानपुर लेकर पहुंचे। परिजनों के बताए मुताबिक रीजेंसी के डॉक्टरों ने भी लेने से इन्कार कर दिया। इसके बाद परिजनों ने एक निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया। वहां उपचार के दौरान प्रधान पुत्र की मौत हो गई। मौत की सूचना पाकर परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन शव लेकर गांव आ रहे हैं। वहीं प्रधान ने बताया कि मामला संदिग्ध है। गांव जाकर मामले की जानकारी की जायेगी।
संदिग्ध परिस्थितियों में घायल प्रधान पुत्र की मौत
