रूरा थाने के तैनात दारोगा यशपाल को मारपीट के मुकदमे में चार्जशीट लगाने के नाम पर 10 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन की टीम ने पकड़ लिया। इसके बाद अकबरपुर थाने लाकर भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज किया गया। एसपी ने मामले का संज्ञान लेकर दारोगा को निलंबित कर दिया।
कानपुर देहात। रूरा थाना में तैनात दरोगा यशपाल सिंह को एंटी करप्शन की टीम ने 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। टीम ने दरोगा को अकबरपुर थाने में लाकर देर रात तक पूछताछ की गई। एसपी ने दरोगा को निलंबित कर दिया है। रूरा थाना क्षेत्र के अंदाया निवासी सरिता सिंह ने रूरा थाना में तैनात दरोगा यशपाल द्वारा रुपये मांगे जाने की शिकायत भ्रष्टाचार निवारण संगठन से की थी। शिकायत पर कानपुर इकाई की टीम सक्रिय हुई। बुधवार को एंटी करप्शन टीम प्रभारी अर्चना शुक्ला के नेतृत्व में निरीक्षक जटाशंकर सिंह, मृत्युंजय कुमार मिश्रा, चतुर सिंह ने जिले के कृषि विभाग व दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के कर्मचारियाें के साथ रूरा थाना पहुंच यशपाल को रंगेहाथ 10 रुपये लेते पकड़ लिया। इसके बाद टीम दरोगा को अकबरपुर थाना ले आई। जहां पर भ्रष्टाचार अधिनियम का मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके बाद एसपी ने दारोगा को निलंबित कर दिया। एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि मामले में आगे की विभागीय कार्यवाही की जाएगी।