समृद्धि न्यूज। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के काफिले में शामिल 19 गाडिय़ां अचानक रास्ते में बंद हो गईं। जिससे अफरा-तफरी मच गई। यह घटना उस वक्त हुई जब रतलाम में एक इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव का आयोजन चल रहा था।शुरुआत में इसे सामान्य तकनीकी खराबी माना गया, लेकिन जब जांच हुई तो हैरान करने वाला मामला सामने आया। इन गाडिय़ों में जो डीजल भरा गया था, उसमें पानी मिला हुआ था। गौरतलब है कि रीजनल इंडस्ट्री कांक्लेव शुक्रवार को रतलाम में होने जा रहा है। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ0 महोन यादव आ रहे हैं। इसी दौरे को देखते हुए मुख्यमंत्री के काफिले में शामिल होने गुरुवार को करीब 19 वाहन भोपाल से इंदौर पहुंचे। मुख्यमंत्री के दौरे के पूर्व कारकेड का रिहर्सल किया जाता है, जिसमें इन वाहनों के काफिले को कार्यक्रम स्थल तक ले जाया जाता है। डीजल भरवाने के लिए डोसीगांव स्थित पेट्रोल पंप पर वाहन पहुंचे।आशंका है कि यहां सभी वाहनों में पानी मिला डीजल भर दिया गया। इसके बाद जैसे ही काफिला आगे बढ़ा तो सारे वाहन जवाब दे गए। कुछ गाडिय़ां पेट्रोल पंप पर ही स्टार्ट नहीं हुईं। वाहनों में सवार सुरक्षाकर्मी और प्रशासनिक अधकारियों ने बंद पड़ी गाडिय़ों को धक्का देकर हटाया।् इस घटना के बाद जिला प्रशासन में हडक़ंप मच गया। एसडीएम अनिल भाना ने बताया वाहनों में खराब ईंधन भरने की वजह से ऐसा हुआ। पेट्रोल पंप को सील कर मामले की जांच की जा रही है। वहीं प्रशासन ने पेट्रोल पंप सील कर दिया है और पेट्रोल पंप के मालिक को ट्रैक कर रही है।