समृद्धि न्यूज। पूछे गए सवाल पर कि क्या वह टैरिफ पर भारत के साथ बातचीत करने के लिए तैयार हैं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, हम अभी उनसे बात कर रहे हैं, हम देखेंगे कि क्या होता है। भारत दुनिया में सबसे अधिक या लगभग सबसे अधिक टैरिफ लगाने वाला देश था। हम देखेंगे, हम अभी भारत के साथ बातचीत कर रहे हैं।
एक अगस्त से भारत से आयात होने वाले सभी उत्पादों पर 25 फीसदी शुल्क लगाने की घोषणा के चंद घंटों बाद ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सुर बदले-बदले नजर आ रहे हैं। समाचार एजेंसी एएनआई की ओर से पूछे गए एक सवाल पर कि क्या वह टैरिफ पर भारत के साथ बातचीत करने के लिए तैयार हैं, ट्रंप ने कहा, हम अभी उनसे बात कर रहे हैं। हम देखेंगे कि क्या होता है, भारत दुनिया में सबसे अधिक या लगभग सबसे अधिक टैरिफ लगाने वाला देश था। हम देखेंगे। हम अभी भारत के साथ बातचीत कर रहे हैं। ट्रंप का यह बयान ऐसे वक्त आया है, जब भारत ने यह साफ कर दिया है कि टैरिफ को लेकर भारत देश के हित में ही काम करेगा और आगे की रणनीति तय करेगा।
#WATCH | On a question by ANI regarding whether he is open to negotiating with India on the tariffs, US President Donald Trump says, "We are talking to them now. We will see what happens. India was the highest or just about the highest-tariff nation in the world…We will see. We… pic.twitter.com/BviM6uOce3
— ANI (@ANI) July 31, 2025
भारत ने कहा: देशहित से नहीं होगा कोई समझौता
भारत ने कहा कि विदेशी खिलाडिय़ों के लिए अपने बाजार खोलते समय वह घरेलू खिलाडिय़ों के हितों की सुरक्षा के प्रति संवेदनशील बना हुआ है। भारत ने इस संबंध में हाल ही में ब्रिटेन के साथ हुए मुक्त व्यापार समझौते का हवाला दिया। बयान में आगे कहा गया है भारत सरकार अपने किसानों, उद्यमियों और डैडम् के कल्याण की रक्षा और संवर्धन को सर्वोच्च महत्व देती है। हम अपने राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगी, जैसा कि ब्रिटेन के साथ व्यापक आर्थिक और व्यापार समझौते फ्री ट्रेड डील सहित अन्य व्यापार समझौतों के मामले में किया गया है।